Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामनगरी योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है जिसके विकास के लिए निरंतर नई-नई योजनाएं भी स्वीकृत हो रही है  लेकिन इसी के साथ-साथ पुरानी अयोध्या का सबसे ज्यादा जो स्वरूप बदल रहा है उनमे सड़को का अहम रोल भी है। रामपथ भक्ति पथ धर्मपथ के चौड़ीकरण के बाद अयोध्या नये स्वरूप मे नजर आने लगी लेकिन अभी भी यहाँ भीड़ बढ़ने पर जाम की स्थिति हो जाती है जिससे निपटने के लिए अयोध्या की सड़कों का चौड़ीकरण होना बाकी है।
 
अब प्रमुख संपर्क मार्गों का भी चौड़ीकरण होने जा रहा है, जो आंकड़ा सामने निकल कर आया है  उनमें रामनगरी के 12 संपर्क मार्गों का चौड़ीकरण होना है। जिसके लिए प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की ओर से विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता को पत्र भी भेजा दिया गया है। जिसमें इन सभी संपर्क मार्गों पर लगे विद्युत केबल,  विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग में आने वाले खर्च की जानकारी मांगी गई है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया कि यह सभी सम्पर्क मार्ग 14 मीटर चौड़े होंगे। इसके लिए करीब 12 सड़कों को चिन्हित कर लिया गया है।

इन सड़कों को किया जायेगा चौंड़ी

नेशनल हाईवे NH 27 से रामघाट चौराहा होते हुए रानी बाजार चौराहा पार करने के बाद राम पथ तक जिसकी लम्बाई दो किमी है, इसी तरह रानोपाली विद्या कुंड मार्ग होते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक 550 मीटर मार्ग का चौड़ीकरण।
अशर्फी भवन से गोलाघाट तक 1600 मीटर। कनक भवन से श्रीराम जन्मभूमि  होते हुए त्रिदंडदेव संस्कृत महाविद्यालय तक 1210 मीटर।  छोटी छावनी से प्रमोदबन होकर पोस्ट आफिस तक 505 मीटर। रिकाबगंज से फतेहगंज मार्ग 750 मीटर चौड़ा होगा। राम पथ से जानकी महल होते हुए दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय तक 850 मीटर। मारवाड़ी भवन से देवकाली तिराहा मार्ग तक 1650 मीटर। रानोपाली से विद्या कुंड मार्ग दो किमी। उनवल मंदिर बैरियर से रामकोट बैरियर तक क्रासिंग पार करते हुए भक्ति पथ तक 920 मीटर। रिकाबगंज से चौंक तक 755 मीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : पाइप लाइन लीक होने से अस्पताल के मेन गेट पर भरने लगा पानी

संबंधित समाचार