संभल बवाल: उकसाने व साजिश रचने वालों की पहचान बहुत जल्द: मंडलायुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अब तक हुई 27 गिरफ्तारियां, इसमें 3 महिलाएं व 3 नाबालिग शामिल

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि संभल बवाल में उकसाने और साजिश रचने वालों की पहचान बहुत जल्द होगी। जो भी कार्रवाई होगी साक्ष्यों पर आधारित होगी।

मंडलायुक्त ने बताया कि संभल बवाल में अब तक 74 लोगों की पहचान साक्ष्यों के आधार पर की गई है। बवाल में शामिल आरोपियों में से 27 की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें तीन महिलाएं और तीन नाबालिग शामिल हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि इस मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी है। स्थिति तेजी से सामान्य हो गई है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है वह किसी के बहकावे या कहने में न आएं। आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखें। माहौल बिगाड़ने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि संभल प्रकरण में साजिश रचने और लोगों को उकसा कर उपद्रव कराने वालों की बहुत जल्द पहचान हो जाएगी। जन प्रतिनिधियों से भी अपील है कि वह माहौल को सामान्य होने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी कार्रवाई होगी साक्ष्यों पर ही आधारित होगी। बिना साक्ष्य के कोई कदम नहीं उठाया जाएगा।

संबंधित समाचार