Lucknow News : बिजली के बकायेदार ने फैलाई मां के मरने की झूठी खबर, जांच में जिंदा निकली महिला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ : ...”मेरी माता जी के नाम से बिजली का कनेक्शन है। आज सुबह मेरी माता जी की मौत हो गई। घर में उनकी मिट्टी रखी है। इस बीच बिजली विभाग ने उसके घर की लाइट काट दी। जब मैं बिजली का बिल जमा करने आया तो कर्मचारी ,बिल जमा नहीं कर रहे हैं’’.... गुरुवार को पीजीआई के वृंदावन क्षेत्र से एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ था। वीडियो में वह शख्स लेसाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगा रहा था। वीडियो सामने आने पर बिजली विभाग ने जांच शुरू की, तो उसकी शर्मनाक करतूत सामने आई है। जांच में पता चला की एक यूट्यूबर के बहकावे में आकर शराब के नशे में उस शख्स ने अपनी ही मां के मारने की झूठी खबर फैलाई थी, जबकि घर पर उसकी मां जिंदा मिली। अब विभाग आरोपित बेटे और यूट्यूबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है।

यूट्यूबर ने बहकाया

पीजीआई थाना अंतर्गत तेलीबाग निवासी कूरियर व्बॉय (Courier Boy ) विशाल गुरुवार को बिजली का बकाया जमा करने के लिए अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पहुंचा था। जब वह काउंटर पर बिल जमा करने पहुंचा तब लेसाकर्मी ने बिल जमा करने से मना कर दिया। विशाल ने बताया कि वह घर जाने लगा, तो बाहर उसे एक यूट्यूबर (Youtuber) मिल गया। आरोप है कि यूट्यूबर के कहने पर उसने वीडियो बनाया। जिससे वायरल कर दिया गया। विशाल ने बताया कि वह नशे में था, इस दौरान यूट्यूबर ने उसे आश्वसन दिया कि वह उसका बिल जमा करवा देगा। इसके साथ ही बकाया राशि में उसे छूट भी मिल जाएगी। विशाल ने बताया कि जैसा यूट्यूबर ने उससे बोलने को कहा, उसे कह दिया। इसके बाद यूट्यूबर ने उसका वीडियो हर जगह वायरल कर दिया।

एक्सईएन अमित कुमार आनंद ने बताया कि विशाल के घर पर स्मार्ट मीटर लगा है। उसका 6927 रुपये बकाया था। बिल जमा न होने पर मीटर ऑटो कनेक्ट हो गया था। हालांकि, पार्ट टाइम भुगतान करने के बाद यह दोबारा से चल गया था। वीडियो सामने आने पर विभाग ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि विशाल की मां आशादेवी अभी जिंदा हैं, उनकी उम्र करीब 60 वर्ष की है। उन्होंने बताया कि यूट्यूबर के साथ मिलकर विशाल ने लेसाकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

जानिए वीडियो में क्या बोल गया था बेटा

वायरल वीडियो में विशाल ने बताया कि मेरी माता के नाम से बिजली का कनेक्शन है। आज सुबह उनकी मौत हो गई है। वह अस्पताल से मां का शव लेकर घर आया था। इसी  बीच दोपहर करीब 12-01 बजे के बीच घर की लाइट काट दी गई है। घर में मां का शव रखा हुआ है। हम बिजली का बिल जमा करने आए हैं। कहाकि, 6 हजार रुपये का बिजली का बिल है। चेक के माध्यम से तीन हजार रुपये जमा करने आए हैं। काउंटर में बैठे कर्मचारी हमारे चेक को नहीं ले रहे हैं। वो उससे कह रहे हैं कि बड़े साहब आएंगे तो वही इसे स्वीकृति दे सकते हैं। मैं बहुत परेशान हूं...।

यह भी पढ़ें- संभल हिंसा: हाईकोर्ट में SIT जांच के लिए याचिका दाखिल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: माध्यमिक विद्यालयों में होगी मासिक बैठक, सभी विद्यालयों में राज्य संचालित कार्यक्रमों की होगी समीक्षा
India International Trade fair 2025: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, प्रगति मैदान में निगरानी और यातायात प्रतिबंध लागू  
सनी देओल के सपोर्ट में उतरा पूरा बॉलीवुड... पैपराजी को बताया सर्कस, करण जौहर ने कहा- 'ये अनादर है..'
Lucknow University Semester Exam: बीए, बीएससी, बीकॉम का परीक्षा कार्यक्रम जारी, इस दिन से होगा सेमेस्टर तीन और पांच का एग्जाम
Bihar Election Result 2025 Live: बिहार की सियासी जंग... कौन है सीएम फेस? जानें क्या है तेजस्वी, खेसारी लाल और तेज प्रताप का हाल