लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी एसडीएम ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, दो ट्रैक्टर ट्राली सीज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। एसडीएम मोहम्मदी डॉ. अवनीश कुमार ने रात में खनन माफियाओं पर शिकंजा कसकर दो ट्रैक्टर, मिट्टी लदी दो ट्रॉली को सीज किया है।

थाना मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत गोला मोहम्मदी रोड हाईवे पर स्थित सरदारजी पैलेस के सामने हो रही प्लाटिंग में बुधवार को रात 11 बजे एसडीएम डॉ अवनीश कुमार, रेहरिया चौकी इंचार्ज हिमांशु आनंद सिंह, हमराही रवि कुमार, हेड कांस्टेबल पवन कुमार रावत के साथ चौकी क्षेत्र रेहरिया में रात्रि भ्रमण के दौरान दो ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लदी हुई मिलीं, जिसमें एक सोनालिका ट्रैक्टर और दूसरी चार पहिया ट्राली में जुड़ा मैसी फॉर्गुसन 7275 ट्रैक्टर खड़े मिले। ट्रैक्टरों के चालक को आसपास तलाशा गया जो नहीं मिले। एसडीएम ने दोनों ट्रैक्टर ट्राली रेहरिया चौकी में खड़ी कराकर सीज करा दिया है। साथ ही चौकी इंचार्ज को ट्रैक्टर स्वामियों का पता लगाने का आदेश दिया है।

 

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: खाद्य सुरक्षा विभाग ने निलंबित किया भैंस मांस बिक्री का लाइसेंस 

संबंधित समाचार