बदायूं : पालिका की एकल खिड़की पर होगा सभी समस्याओं का निस्तारण
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा व चेयरमैन फात्मा रजा ने फीता काटकर किया आरंभ
बदायूं, अमृत विचार। अपनी समस्या लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय जाने वाले लोगों को कर्मचारियों के कमरों में भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही कमरे में उनकी समस्या सुनी जाएगी और उसका निस्तारण कराया जाएगा। पालिका कार्यालय में समस्याएं सुनने और त्वरित निस्तारण के लिए एकल खिड़की हेल्प डेस्क शुरू की गई है। शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री आबिद रजा और नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने फीता काटकर आरंभ किया। एकल खिड़की हेल्ड डेस्क के प्रभारी नवैद इकबाल गनी रहेंगे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि नगर पालिका में इस एकल खिड़की से जनता की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा और समस्याओं का त्वरित निराकरण भी हो सकेगा। यह संबंधित पटल के बाबू की जिम्मेदारी होगी। इनमें जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, टैक्स नामांतरण, मीट लाइसेंस एनओसी व अन्य लाइसेंस, पीएम स्वनिधि ऋण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पीएम आवास योजना, मृतक आश्रित नियुक्ति, गौ-पालक प्रोत्साहन राशि, राशन कार्ड सत्यापन, जल संयोजन कनेक्शन, भवन के नक्शों की एनओसी संबंधी सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। इससे आमजन को बहुत राहत मिलेगी और जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण भी हो सकेगा। चेयरमैन ने कहा कि एक ही खिड़की पर तय समय में लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। विभिन्न सेवाओं से जुड़े, सभी कार्यों का एक ही विद्धों पर निस्तारण किया जा सकेगा। इस अवसर पर जलकल अभियंता सतीश कुमार, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव, अवर अभियंता सिविल कृष्ण गोपाल चंद्रा, सफाई एवं खादय निरीक्षक केशव गंगवार, राजीव मलिक, कार्यालय अधीक्षक खालिद अली खां, सूर्य प्रकाश सक्सेना, विनोद प्रकाश सोनकर, सचिन सक्सेना, सुमित सिंह, महेश बाबू, साहिर हुसैन, मनोज सक्सेना, देवेंद्र सक्सेना, इमरान, अफसर हुसैन, जफर अली, अली जुबैर, मोहम्मद नौमान आदि उपस्थित रहे।