कासगंज: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मायके पक्ष के लोगों ने जताई हत्या कर शव लटकाने की आशंका
कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव सैलई में 19 वर्षीय विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनो पर हत्या कर शव फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है। पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों की तहरीर पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
एटा जिले के थाना क्षेत्र जलेसर के गांव मुसियार निवासी छोटेलाल के गांव में सूचना मिली की उनकी बेटी रौनक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलते ही छोटेलाल अपने परिजनों शुभचिंतको के साथ गांव सैलई पहुंचा। जहां उसका शव फंदे पर लटका हुआ था। ससुरालीजन फरार थे। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने ग्रामीणों और मृतका के परिजनों से जानकारी की। परिजनों ने बताया कि उन्होनें अपनी बेटी की शादी आठ माह पूर्व सैलई निवासी ग्रीश कुमार के साथ की थी। शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन वह संतुष्ट नहीं थे। उसको लेकर प्रताड़ित और मानसिक शोषण करते थे। आरोप है कि उससे पहले मारपीट की और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को फंदे पर लटकाने की आशंका जताई है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है, मायके पक्ष के लोगों की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
