रामपुर : जहरीला धुआं फैलने से एक कारीगर की मौत, एक की हालत नाजुक

आसपास के लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर निकाला दोनों भाइयों को बाहर 

रामपुर : जहरीला धुआं फैलने से एक कारीगर की मौत, एक की हालत नाजुक

बिलासपुर, अमृत विचार। जहरीला धुआं फैलने से उत्तराखंड के रामगढ़ शहर में कारपेंटर का काम करने वाले दो सगे भाइयों की हालत बिगड़ गई। जिसमें एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे भाई की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

बिलासपुर के गांव भैंसिया ज्वालापुर निवासी जमील अहमद के पुत्र जहीर अहमद और रफीक अहमद कारपेंटर का कार्य करके अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। करीब दो सप्ताह पूर्व दोनों भाई उत्तराखंड के रामगढ़ शहर में काम करने के लिए गए थे। परिजनों ने बताया कि वहां से उन्हें सूचना मिली कि दोनों भाइयों की हालत बेहद नाजुक है। उनके कमरे के सामने किसी व्यक्ति ने कोई जहरीला पदार्थ जला दिया। जिससे उनके कमरे में चारों ओर धुआं फैल गया था जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई थी। दोपहर बाद जब आसपास के लोगों ने दोनों को कमरे से बाहर निकलते हुए नहीं देखा तो चिंता में पड़ गए। उन्होंने शोर-शराबा करके अन्य लोगों को एकत्रित किया और मामले की जानकारी दी। बाद में सभी ने मिलकर किसी तरह कमरे का दरवाजा तोड़ा और भीतर घुस गए। अंदर देखा तो दोनों भाई अधमरी अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों की स्थिति बेहद नाजुक थी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के चलते जहीर अहमद को मृत घोषित कर दिया जबकि, दूसरे भाई की स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, इस घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन निजी वाहन से अपने पुत्रों के पास रवाना हो गए। संदिग्ध अवस्था में हुई एक भाई की मौत से चर्चा का विषय बना हुआ है।