अयोध्या: कार्यशाला में प्रशिक्षित हुए सफाई मित्र, महापौर बोले- अब कार्यशैली में आयेगा सुधार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। नगर निगम में तैनात सफाई मित्रों के क्षमता संवर्धन के लिए कार्यशाला व सम्मान समारोह का आयोजन रामकथा पार्क में किया गया। इस दौरान निगम में कार्यरत सफाई मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ स्वच्छता/स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था टेरी ग्रुप के डॉ. सुनील पाण्डेय, चिन्तन इनवायरमेन्टल ग्रुप की भारती चतुर्वेदी, मिशन ग्रीन अयोध्या के धनंजय पाण्डेय व आईटीसी टीम को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। 

 महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या विश्व विख्यात आध्यात्मिक, पौराणिक एवं सांस्कृतिक नगरी है। अयोध्या को इसके गरिमा के अनुरूप उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए नगर निगम अयोध्या प्रतिबद्ध है। क्षमता संवर्धन कार्यशाला से सफाई मित्रों की कार्यशैली में गुणवत्तापरक सुधार आयेगा।

नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने कहा कि यहां पर लाखों की संख्या में  श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। इस महाभियान में आमजन को भी अपनी सहभागिता से अयोध्या को बेहतर स्वरूप प्रदान करना है। स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाली संस्थाओं का प्रयास सराहनीय है। सफाई मित्र के क्षमता संवर्धन से इनकी कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। 

इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, वागीश कुमार शुक्ला, शशि भूषण राय, सुमित कुमार, जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, गुरू प्रसाद पाण्डेय, सौरभ नाथ, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा, कमल कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजयेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से अधिक वाहन जलकर खाक...मची अफरा तफरी

संबंधित समाचार