पीलीभीत: मालगाड़ी निकलते ही हुई तेज आवाज, पटरी टूटकर दो हिस्सों में बंटी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पूरनपुर, अमृत विचार: पूरनपुर मैलानी रेलपथ पर ब्रॉडगेज पटरी पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। रविवार सुबह साढ़े छह बजे मैलानी की ओर से एक मालगाड़ी पूरनपुर से दुधिया खुर्द स्टेशन के लिए रवाना हुई। मालगाड़ी के गुजरते समय धर्मापुर गांव के पास तेज आवाज के बाद अचानक रेल पटरी टूट गई। माल गाड़ी गुजरने के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने देखा तो पटरी दो हिस्सों में बंटी हुई थी। बताते हैं कि मालगाड़ी निकलने के दौरान ही पटरी टूट गई थी। 

गनीमत रही हादसा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने धर्मापुर खुर्द स्टेशन मास्टर को सूचना दी। जानकारी लगते ही सैकड़ों ग्रामीण भी टूटी रेल पटरी को देखने के लिए पहुंच गए। स्टेशन मास्टर ने जाकर देखा और विभागीय अधिकारियों को इसके बारे में बताया। इसके बाद तकनीकी विभाग के  इंजीनियर कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और टूटी हुई पटरी की मरम्मत शुरू की गई। इस दौरान गुजरने वाले यात्री ट्रेन 10  और तीस किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से गुजारी गईं।

यह भी पढ़ें- बरेली: अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, नगर निगम टीम को लोगों ने घेरा...प्रवर्तन दल ने लाठी से खदेड़ा

संबंधित समाचार