बरेली: रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए 12 साल बाद चुनाव, तीन दिन होगा मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चलती रहेगी रेल, होता रहेगा चुनाव, मंडल में 8483 कर्मचारी वोट डालेंगे

बरेली, अमृत विचार। रेलवे में 12 साल बाद यूनियन की मान्यता के लिए हो रहे चुनाव में कर्मचारी काम करने के साथ केंद्र पर जाकर मतदान भी करेंगे। मंडल में 8483 कर्मचारी वोट डालेंगे। इसके लिए मुख्यालय से 8850 बैलेट पेपर मिले हैं। इन्हें सभी मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है। सुबह आठ से शाम छह बजे तक 4, 5, 6 दिसंबर तक तीन दिन मतदान चलेगा।

रेलवे में मान्यता के लिए छह यूनियनें चुनाव लड़ रही हैं। इसमें एनई रेलवे मजदूर यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ, पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, एनई रेलवे मेंस यूनियन, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन, पूर्वोत्तर रेलवे कार्मिक यूनियन शामिल है। सभी ने यूनियनों ने अपने अपने पोलिंग एजेंट बनाए हैं। रेलवे में यदि एजेंटों को काम से छुट्टी दे दी जाएगी तो रेल रुक जाएगी। रेल को रुकने भी नहीं देना और कर्मचारियों की यूनियनों के चुनाव भी कराने हैं। इसी व्यवस्था में अफसर और कर्मचारी समायोजन बनाते हुए चल रहे हैं। कुछ कर्मचारियों ने तो छुट्टी ली है, लेकिन कई को छुट्टी नहीं मिल पाई है। ऐसे में वह काम भी करेंगे और वोट भी डालेंगे।

ये भी पढ़ें - Bareilly: पढ़ाई के साथ-साथ कैसे करें कमाई? ये वाला बिजनेस करके होगा फायदा ही फायदा

संबंधित समाचार