Bareilly: फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में लाखों की हेराफेरी, जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार: नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में जेसीबी खरीद और जनरेटर के डीजल खर्च के नाम पर लाखों की हेराफेरी की शिकायत पर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने जांच के आदेश दिए हैं। मंगलवार को आरईएस के एक्सईएन जांच करने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे लेकिन शिकायतकर्ता के न पहुंचने पर जांच किए बगैर लौट गए।

वार्ड पांच के सभासद तसलीम ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि नगर पंचायत में जेसीबी खरीदने में लाखों का घोटाला किया गया है। पूरे दिन बिजली आने के बावजूद जनरेटर पर भी लाखों का डीजल खर्च दिखाया गया है। घोटाले के लिए चेयरमैन इमराना बेगम के साथ ईओ और जेई को जिम्मेदार बताया गया था। यह भी आरोप है कि चेयरमैन के प्रतिनिधि हारुन चौधरी और उनके पति बोर्ड की बैठक में बैठते हैं। प्रमुख सचिव ने इस पर जांच का आदेश दिया है।

मंगलवार सुबह जांच अधिकारी नामित किए गए आरईएस के एक्सईएन विनय कुमार नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, लेकिन तसलीम के न पहुंचने के कारण जांच नहीं हुई। तसलीम ने आरोप लगाया है कि जांच टीम सुबह 11 बजे पहुंच गई, लेकिन उन्हें लिखित सूचना डेढ़ बजे मिली थी। एक्सईएन ने उन्हें फोन किया तो वह कस्बे से बाहर थे। एक्सईएन ने शुक्रवार फिर जांच के लिए जाने की बात कही है।

सभी आरोप निराधार हैं। जेसीबी खरीद में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। एक्सईएन टीम के साथ जांच करने पहुंचे थे, लेकिन शिकायतकर्ता नहीं आए। अब शुक्रवार को जांच होगी- शिवलाल राम, ईओ।

सभासद की शिकायत राजनीति से प्रेरित है। मैं खुद कार्यालय में बैठती हैं और बोर्ड बैठक में भी खुद ही कस्बे के लोगों के हक में निर्णय लेती हूं। खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी होने का आरोप निराधार है- इमराना बेगम, चेयरमैन।

यह भी पढ़ें- Bareilly: गन्ने के खेत में ले जाकर किशोरी से किया था दुष्कर्म, अब दोषी को मिली 20 साल की कैद

संबंधित समाचार