Kanpur: कार्डियोलॉजी में महिला से टप्पेबाजी; जल्दी इलाज कराने का झांसा देकर लाखों के जेवरात लेकर आरोपी हुआ फरार
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के कार्डियोलॉजी अस्पताल में युवक ने महिला से टप्पेबाजी की और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गया। मामले में टप्पेबाज का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
उरई गिरधरपुरी निवासी कारोबारी लीलाराम रामनानी 26 नवंबर को पत्नी का इलाज कराने के लिए हृदयरोग संस्थान कानपुर आए थे। बताया कि एक व्यक्ति ने खुध को हॉस्पिटल का कर्मचारी बताते हुए कहा कि आप लोग परेशान मत हो। आपका इलाज प्राथमिकता के साथ जल्दी करा दूंगा। आपको लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।
मेरा सीधे डॉक्टरों से संपर्क है। यह सुनकर दंपति उसके झांसे में आ गए और आरोपी के कहने पर उसे जेवरात उतार कर पकड़ा दिए। जब तक उन्हें असलियत का पता चलता तब आरोपी जेवरात लेकर भाग निकला। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
