Prayagraj News : लोकसेवा आयोग की पूर्व सदस्य के अस्पताल में Income Tax की Raid
प्रयागराज, अमृत विचार : लोक सेवा आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ सविता अग्रवाल के सिविल लाइंस स्थित एलगिन रोड पर बने सृजन अस्पताल में गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। सुबह करीब सात बजे आयकर टीम पुलिस बल के साथ अस्पताल में पहुंची। इस दौरान टीम ने अस्पताल के बहीखाते की जांच कर कर्मचारियों से पूछताछ की।
दरअसल, लोक सेवा आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ सविता अग्रवाल और उनके पति डॉ. बीबी अग्रवाल का सिविल लाइन्स में एल्गिन रोड पर सृजन हॉस्पिटल है। बता दें कि, डॉ. बीबी अग्रवाल बीजेपी के सदस्य भी हैं। गुरुवार को आयकर की टीम (Income Tax) ने सृजन हॉस्पिटल के अलावा शहर के फिनिक्स हॉस्पिटल में भी छापेमारी की। इनकम टैक्स की रेड पड़ने से दोनों ही अस्पतालों में हड़कम्प मच गया। अस्पताल के बाहर पुलिस फोर्स लगा दी गई। अस्पताल में भर्ती मरीज डॉक्टरों का इंतजार करते रहे, लेकिन डॉक्टर नहीं आए। हालांकि, छापेमारी के मामले में जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है। विभागीय अधिकारी भी जानकारी साझा करने से कतरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Sultanpur News : नगर कोतवाल समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करने की अर्जी
