कन्नौज: खेलते मिले Students, डीएम से शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक निलंबित

ब्लॉक सदर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल टिकरा का मामला

कन्नौज: खेलते मिले Students, डीएम से शिकायत के बाद प्रधानाध्यापक निलंबित
प्राथमिक स्कूल टिकरा का भवन।

कन्नौज, अमृत विचार। ब्लॉक सदर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल टिकरा के प्रधानाध्यापक राजकपूर को निलंबित कर दिया गया है। किसी ने विद्यालय में खेलते छात्र-छात्राओं का वीडियो बनाकर डीएम को भेज दिया। जिलाधिकारी ने जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी को फारवर्ड कर दिया। 

बीएसए संदीप कुमार ने जारी किए निलंबन आदेश में कहा है कि बीईओ मधुलिका बाजपेयी के अवकाश पर होने की वजह से नगर शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी से मामले की जांच कराई गई। पंजीकृत 52 विद्यार्थियों के सापेक्ष 28 उपस्थित मिले जबकि मिड-डे मील पंजिका में दो दिसंबर को 45, तीन को 46 और चार दिसंबर को 45 विद्यार्थी अंकित हैं। पत्र में जिक्र किया गया है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकपूर, सहायक अध्यापक शिवनारायण भदौरिया व आकांक्षा सिंह कार्यरत हैं। 

WhatsApp Image 2024-12-05 at 20.26.08_447afea1
विद्यालय में खेलते विद्यार्थी

जांच के दौरान शिवनारायण भदौरिया ही उपस्थित थे। उन्होंने नगर शिक्षा अधिकारी को बताया कि प्रधानाध्यापक आकस्मिक अवकाश पर हैं और आकांक्षा चिकित्सीय छुट्टी पर गईं हैं। निलंबन पत्र में कहा गया है कि दोनों ही अध्यापकों के अवकाश पर होने का कोई रेफरेंस कोड रजिस्टर में नहीं लिखा था। उसके बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर वीडियो कॉल से बात की गई उस समय तक कोई शिक्षक विद्यालय में नहीं था। बच्चे मैदान में खेल रहे थे व रसोइयां मौजूद थीं।

बीएसए का कहना है कि राजकपूर के छुट्टी पर होने की जानकारी बीईओ मधुलिका बाजपेयी से की गई तो बताया कि उनके पोर्टल पर कोई अवकाश नहीं लिया गया है। आकांक्षा सिंह का मेडिकल अवकाश भी बीईओ के पोर्टल पर नहीं गया है। प्रधानाध्यापक ने खुद ही आकांक्षा का मेडिकल अवकाश स्वीकृत कर दिया है। इसे बीईओ के पोर्टल पर अग्रसारित किया जाना चाहिए था। बीएसए ने बताया कि यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत हैं। विभागीय आदेशों की अवहेलना, पदेन दायित्वों का निर्वहन न करने, शिक्षण कार्य में रुचि न लेने, मनमानी करने व विभागी की छवि धूमिल करने के आरोप में प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। 

बाजार कला में संबद्ध किए गए राजकपूर
जांच अधिकारी बीईओ उमर्दा विपिन कुमार को बनाया गया है। साथ ही 15 दिनों में आरोप पत्र मांगे गए हैं। दूसरी ओर निलंबन के बाद राजकपूर को नगर क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल बाजारकला में संबद्ध कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Kannauj: प्रधानाध्यापक ने मोबाइल छीना तो शिक्षिका ने जड़े तमाचे, खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान दोनों में हुआ था विवाद, जानिए पूरा मामला

ताजा समाचार

Lucknow University में प्रायोगिक और परास्नातक परीक्षा की तिथियां घोषित
मुरादाबाद : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक दूजे के होंगे 1103 जोड़े, तैनात रहेगी चिकित्सकों की टीम
Lucknow University के कुलपति विदेश में, कैसे पूरी होगी प्रोफेसर के फर्जीवाड़े की जांच...विधायक ने लिखी मुख्यमंत्री को चिट्टी
Rampur News : सर्दी का सितम जारी, नैनीताल से भी ठंडा रहा शनिवार...कोहरे के कारण हाईवे पर रेंगते नजर आए वाहन
Bareilly: टोल प्लाजा कर्मचारियों पर किया था हमला, कोर्ट ने 5 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा
बहराइच: युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, लखनऊ रेफर...एक गिरफ्तार