Kannauj: प्रधानाध्यापक ने मोबाइल छीना तो शिक्षिका ने जड़े तमाचे, खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान दोनों में हुआ था विवाद, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात प्रधानाध्यापक व महिला सहायक अध्यापक के बीच विवाद का मामला सामने आया है। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हो गई। इस पर प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका का मोबाइल छीन लिया। इससे गुस्साई टीचर ने उसे पीट दिया।

ब्लॉक सदर कन्नौज क्षेत्र का यह मामला 29 नवंबर का बताया जा रहा है। न्याय पंचायत स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं मानीमऊ इलाके में हो रहीं थीं। विद्यार्थियों को प्रतिभाग कराने आदि को लेकर वहां मौजूद एक प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रतियोगिता के सहयोगी से दूसरे स्कूल की सहायक अध्यापक से विवाद हो गया। बताया गया है कि शिक्षिका ने मोबाइल से वीडियो बनाना व फोटो खींचना शुरू कर दिया। इससे नाराज प्रधानाध्यापक ने मोबाइल ही छीन लिया। 

शिक्षिका को यह नागवार गुजरा तो प्रधानाध्यापक के तमाचे ही जड़ दिए। बाद में शिक्षिका ने विभाग के अलावा कोतवाली सदर में तहरीर दी। प्रधानाध्यापक ने भी अधिकारियों को आपबीती बताई। उधर, पुलिस ने मामला बेसिक शिक्षा विभाग का होने की वजह से शिकायती पत्र को बीएसए के पास भेज दिया। अब मामले की जांच कराने को कहा गया है। दोनों ही शिक्षक-शिक्षिका कानपुर से स्कूल आते-जाते हैं। 

तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित

बीएसए संदीप कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जांच कमेटी गठित कर दी है। इसमें बीईओ सदर मधुलिका बाजपेयी, नगर शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र चौधरी व एसआरजी विकास कुमारी दीक्षित को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- Etawah: मकान में बने दवा गोदाम में लगी भीषण आग, दंपति और बच्ची झुलसे, अस्पताल में भर्ती...लाखों का हुआ नुकसान

 

संबंधित समाचार