Kanpur: सीवेज के पानी से सड़क छह महीने में ही खराब, बजरी और गड्ढों से लोग होते हादसों का शिकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। श्याम नगर के 56 भोग चौराहे के पास करीब छह माह पहले नगर निगम ने सड़क का निर्माण कराया था, जहां पर वर्तमान में सीवर का पानी भरा होने की वजह से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। कई जगहों पर सड़क पर बजरी भी फैली हुई है, जिसकी चपेट में आकर लोग हादसा ग्रस्त तक हो जाते है। 

क्षेत्रीय लोगों ने सीवेज सिस्टम सही नहीं होने और सड़क पर पानी भरा होने की समस्या से परेशान होकर करीब एक माह पहले जल निगम व नगर निगम में शिकायत भी की थी, तब अधिकारियों ने सीवेज के पानी को तो रुकवा दिया था, लेकिन सड़क नहीं बना सके थे। 

वर्तमान में यहां पर फिर से सड़क जलमगन है। यही हाल नौबस्ता बाईपास से बारादेवी की तरफ चलने वाली रोड का भी है। इस मार्ग पर सड़क के बीच गड्ढे हैं। बजरी मिट्टी व गिट्टी तक फैली हुई है, जिसकी चपेट में आकर वाहन फिसल जाते हैं।

सड़क की हालत खराब होने की वजह से लोगों को प्रतिदिन काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में संबंधित विभाग को संज्ञान लेना चाहिए। -अदिति 

बाइक हो या स्कूटी या फिर कार सड़क पर गड्ढे होने की वजह से उनका मेटिनेंस का भी खर्च बढ़ जाता है, कई बार तो अचानक से गड्ढा आने पर लोग गिर तक जाते हैं। -गौरी शुक्ला 

सीवेज के ओवर फ्लो होने की वजह से सड़क पर उसका पानी फैला रहता है, जिसकी वजह से लोगों को मंदिर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है। -अमन यादव

सड़क के निर्माण व मरम्मत कार्य के बाद पांच से छह माह में अगर सड़क खराब हो रही है तो ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारियों पर जांच होनी चाहिए। -आदित्य यादव

यह भी पढ़ें- Kanpur: रिमझिम इस्पात में छापेमारी खत्म, करोड़ों की नकदी बरामद, कब्जे में ली गई डिवाइस

 

संबंधित समाचार