Kanpur: रिमझिम इस्पात में छापेमारी खत्म, करोड़ों की नकदी बरामद, कब्जे में ली गई डिवाइस
कानपुर, अमृत विचार। आयकर की ओर से शहर में रिमझिम इस्नपात लिमिटेड में चल रही छापेमारी गुरुवार को पूरी हो गई। छापेमारी के दौरान जांच अधिकारियों की ओर से कुछ डिवाइस का जब्त किए जाने की सूचना है। सात दिन तक चली छापेमारी में जांच टीम को करोड़ों रुपये नकद, बुलियन, जमीन के कागजात सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। टीम की ओर से इनसब की जांच की जा रही है। फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
छापेमारी के अंतिम दिन तक जांच टीम की ओर से कुछ डिवाइस का पासवर्ड न मिलने की वजह से उन्हें जब्त किया गया है। यह भी सूचना है कि डिवाइस के पासवर्ड को डिकोड करने के लिए दिल्ली से आई फॉरेंसिक टीम की सहायता ली जा रही थी। अब इन डिवाइस को फॉरेंसिक टीम के एक्सपर्ट अधिकारी विभाग आकर डीकोड करेंगे। इसी तरह मोबाइल फोन और कंप्यूटर से निकले आंकड़ों की भी पड़ताल बारीकी से की जाएगी।
उन आंकड़ों में छुपे राज को उजागर किया जाएगा। छापे के दौरान ठीम को दूसरे राज्यों में जमीनों और मकान के कागजात मिलने की सूचना है। इन कागजों की जांच भी अब बारीकी से की जाएगी। उधर कंपनी की ओर से पहले ही दर्जनों बोगस कंपनी के जरिए कारोबार किए जाने की सूचना आ चुकी है। छापेमारी के दौरान मिले करोड़ो रुपये की नकदी का भी हिसाब लिया जाएगा।
