लखीमपुर खीरी : कप्तान ने लगवाई दौड़... हांफ गए कई इंस्पेक्टर और दरोगा
मॉक ड्रिल में कई पुलिसकर्मी फेल, कैसे चलेगी टियर गैस गन, नहीं पता
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस लाइन ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित परेड के बाद कप्तान ने मानसिक और शारीरिक फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों की दौड़ लगवा दी, जिसमें कई इंस्पेक्टर और दरोगा हांफ गए। दौड़ के बाद दंगा नियंत्रण रिहर्सल हुआ। जिसमें भी दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी फिसड्डी साबित हुए। वह टियर गैस गन तो चलाना दूर। उसे सही ढंग से पकड़ तक नहीं सके।
शुक्रवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर साप्तहिक परेड आयोजित हुई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में पुलिस लाइन का पुलिस बल व विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी शामिल हुए। निरीक्षण के दौरान एसपी ने परेड में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी पहनने व नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने के निर्देश दिए। परेड समापन के बाद एसपी ने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों की ग्राउंड में दौड़ लगवाई। दौड़ते समय कई इंस्पेक्टर और दरोगा हांफ गए। उनकी जब सांस फूलने लगी तो उनकी रफ्तार कम होती गई। दौड़ के बाद अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करवाया। पुलिस लाइन ग्राउंड पर हुई ड्रिल में कई एएसपी, सीओ, इंस्पेक्टर व दरोगा भी शामिल हुए। इस दौरान दरोगा समेत कई पुलिसकर्मियों को टियर गैस गन गन को चलाना तो दूर उसे कैसे पकड़कर चलाया जाना है, इसकी भी जानकारी नहीं थी। इस पर एसपी ने कड़ी नाराजगी जताई। प्रतिसार निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों को चलाने और पकड़ने के तौर तरीके बताए। मॉक बलवा ड्रिल में एंटी राइट गन, अश्रु गैस गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों का प्रयोग किया गया। प्रतिसार निरीक्षक व उनकी टीम ने बलवाइयों एवं दंगाइयों पर नियंत्रण के लिए एंटी राइट गन चलाई और आंसू गैस के गोले फेंके। इसके बाद एसपी ने यूपी 112 पीआरवी, एमटी शाखा, बैरक आदि का निरीक्षण कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। ड्रिल के रिहर्सल से पुलिस बल को आने वाले किसी भी परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी।
एसपी ने पैदल मार्च कर संदिग्धों की ली तलाशी, खंगाले वाहन
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शहर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई और उनके वाहनों को खंगाला गया। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, शहर कोतवाल अंबर सिंह समेत सभी चौकी इंचार्ज व भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने मेन रोड, सर्राफा मार्केट, सदर चौराहा, हमदर्द चौराहा, विलोबी मैदान, मिश्राना चौराहा, कंपनी बाग चौराहा तक पैदल गश्त किया। संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग भी कराई गई। इस दौरान शहर में यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सफाई कर्मचारी का चकमार्ग किनारे पड़ा मिला शव, गर्दन और सिर पर चोट के निशान
