बदायूं : गोवंश को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, युवक की मौत

शुक्रवार शाम कोतवाली दातागंज क्षेत्र के गांव गदरौली के पास हुआ हादसा

बदायूं : गोवंश को बचाने के चक्कर में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, युवक की मौत

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली दातागंज क्षेत्र में गोवंश को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली खंती में जाकर पलट गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

दातागंज क्षेत्र के गांव नेता झुकसा निवासी अनिल मौर्य (25) मजदूरी करते थे। शुक्रवार शाम वह गांव निवासी राममूर्ति लाल के ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर गांव गदरौली जा रह थे। गांव के पास एक पुलिया पर पहुंचे तो सड़क पर गोवंश आ गए। चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को बचाने का प्रयास किया लेकिन अनियंत्रित हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली खंती में जाकर पलट गई। जिसके नीचे दबकर अनिल की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधी कराकर युवक को बाहर निकालकर उसके परिजनों को सूचना दी और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई भूपराम ने पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार को शव का पोस्टमार्ट कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बदायूं : वाहन की टक्कर से दो हिस्सों में बंटा शरीर, बाइक के नंबर से हुई पहचान