बदायूं : वाहन की टक्कर से दो हिस्सों में बंटा शरीर, बाइक के नंबर से हुई पहचान
गुरुवार रात थाना उघैती क्षेत्र के गांव दारानगर के पास हुआ हादसा
उघैती, अमृत विचार। बदायूं-बिजनौर मार्ग पर किसी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया था। पुलिस ने युवक की शिनाख्त करके उसके परिजनों को सूचित किया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
हादसा गुरुवार रात थाना उघैती क्षेत्र में बिजनौर मार्ग स्थित गांव दारानगर के पास हुआ। किसी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। युवक की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कमलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। बाइक नंबर के आधार पर युवक की पहचान गांव बेहटा गुसाई निवासी लालता प्रसाद पुत्र चरण सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित किया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं : एसडीएम कार्यालय में लेखपाल व भाजपा बूथ अध्यक्ष में मारपीट, लेखपाल निलंबित