संभल में जमीन व आसमान से कड़ी निगरानी के बीच हुई जुमे की नमाज

30 सेक्टर में बांटकर किये गये थे बेहद कड़े पुलिस प्रबंध, डीएम और एसपी ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

संभल में जमीन व आसमान से कड़ी निगरानी के बीच हुई जुमे की नमाज

संभल, अमृत विचार। भारी पुलिस प्रबंध व जमीन-आसमान से कड़ी निगरानी के बीच दूसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अत्याधुनिक तकनीक वाले तीन बड़े ड्रोन सुबह से दोपहर तक संभल के ऊपर मंडराकर हर गतिविधि को देखते रहे। डीएम एसपी ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च निकाला। जबकि 30 सेक्टराें में सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस बस के साथ सक्रिय रहे। थ्री लेयर सुरक्षा इंतजाम के बीच जामा मस्जिद में सीमित संख्या में नमाजियों ने नमाज अदा की।

संभल में 24 नवम्बर को जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई के दौरान पथराव,फायरिंग व आगजनी की घटनाओं के बीच भीड़ में शामिल चार लोगों की मौत की घटना के बाद से ही संभल में भारी पुलिस बल तैनात है। हिंसा की घटना के बाद शुक्रवार को जुमे की दूसरी नमाज थी वहीं 6 दिसम्बर भी था। ऐसे में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने बेहद सख्त इंतजाम किये थे। सुबह से ही शहर में जगह-जगह पुलिस,पीएसी व आरआरएफ के जवान तैनात किये गये थे। जामा मस्जिद के आसपास 3 लेयर सुरक्षा इंतजाम थे। पहली लेयर में यूपी पुलिस के जवान थे जबकि उसके बाद पीएसी और अंतिम लेयर में आरआरएफ के जवानों को लगाया गया था। असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखी जा रही थी। पिछले शुक्रवार की तरह इस बार भी सीमित संख्या में ही नमाजी नमाज अदा करने के लिए जामा मस्जिद पहुंचे। जामा मस्जिद कमेटी द्वारा नियुक्त वालिंटियर भी व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सक्रिय रहे। सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता सपा नेता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क भी जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। शहर की बाकी मस्जिदों में भी जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

आसमान से हो रही निगरानी को देखकर लोग चौंके
छह दिसम्बर व जुमे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार को जिस तरह का पुलिस इंतजाम था उसकी उम्मीद संभल के लोगों को भी नहीं रही होगी। इससे अलग आसमान से हो रही निगरानी को देखकर लोग चौंक गये।

संभल के आसमान पर सुबह साढ़े दस बजे से ही विमान जैसे नजर आने वाले बड़े ड्रोन उड़ते नजर आ रहे थे। दोपहर को नमाज संपन्न होने तक ड्रोन इधर से उधर चक्कर लगाते दिखते रहे। लोगों का कहना है कि वह तो यही समझ रहे हैं कि संभल के ऊपर विमान उड़ रहे हैं। दोपहर को दो बजे नमाज संपन्न होने के बाद विमान जैसे नजर आने वाले यह ड्रोन भी आंखों से ओझल हो गये। हालांकि इन ड्रोन को लेकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने कहा कि विमान जैसा कुछ नजर तो आ रहा था लेकिन वह क्या था यह उन्हें नहीं पता।

डीएम,एसपी ने किया लगातार पैदल मार्च
संभल। जुमे की नमाज से पहले डीएम राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस जवानों के साथ शहर में पैदल मार्च किया। दोनों अधिकारी शहर के विभिन्न हिस्सों में पैदल मार्च करने के बाद जामा मस्जिद पहुंचे। यहां के हालात का जायजा लेने के बाद वह फिर से पैदल मार्च के लिए आगे बढ़ गये।