बाराबंकी: नाबालिग बालिका से दुकानदार ने किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बे के मोहल्ला में एक किराने की दुकान पर सामान लेने गयी नाबालिग बालिका के साथ दुकानदार ने छेड़छाड़ करने के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़ित बालिका ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजन उसकी शिकायत लेकर दुकानदार के पास पहुंचे। जिस पर वह मारपीट पर अमादा हो गया। पुलिस ने आरोपी दुकानदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

कस्बे के एक मोहल्ले की रहने वाली 10 वर्षीया बालिका शुक्रवार की रात घर से कुछ दूरी पर स्थित इनामुद्दीन की किराने की दुकान पर सामान खरीदने गयी थी। इस दौरान दुकान के आसपास किसी के न होने के चलते आरोपी दुकानदार ने बालिका को दबोच लिया और जबरन कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। 

किसी तरह बालिका आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसके बाद घर वाले दुकानदार से बात करने पहुंचे, तो दुकनदार गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट पर अमादा हो गया। जिस पर बालिका के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया और पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध में कोतवाल डी के सिंह ने बताया कि हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट के तहत सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: दरोगा ने पूर्व विधायक संतोष पांडेय समेत लोगां के खिलाफ दी गवाही, जानें मामला

 

संबंधित समाचार