बाराबंकी: टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
देवा कोतवाली में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज
![बाराबंकी: टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला](https://www.amritvichar.com/media/2024-09/arest.jpg)
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। एफडी, आरडी कर प्लाट का लालच देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन पंकज पाठक को देवा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। टाइम सिटी ग्रुप के कई पदाधिकारियों के खिलाफ देवा कोतवाली में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। टाइम सिटी ग्रुप के चेयरमैन और मुख्य अभियुक्त पंकज पाठक पुत्र सभाजीत पाठक निवासी विभवखण्ड गोमतीनगर लखनऊ को देवा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि देवा कोतवाली अन्तर्गत टाइम सिटी कंसोर्टियम ऑफ कॉरपोरेट (टाइम सिटी ग्रुप) के अन्तर्गत आने वाली टाइम सिटी रियल स्टेट इण्डिया लिमिटेड, टाइम सिटी मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग लिमिटेड, सेवा संकल्प मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव हाउसिंग लिमिटेड सोसाइटी इत्यादि फर्जी कंपनी बनाकर इन्वेस्टमेंट योजना की कई फर्जी स्कीमों में लोगों का रुपया जमा कराकर लोगों की गाढ़ी कमाई को चूना लगाया गया। ग्रुप के लोगों ने निवेशकों को मैच्योरिटी पूर्ण होने पर दोगुने धन की कीमत की जमीन का बैनामा करने व ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का लालच दिया और आरबीआई से फर्जी रजिस्ट्रेशन दिखाकर लोगों को फंसाया।
ग्रुप के लोगों के खिलाफ जमीन व प्लाटों के नक्शे, बैनामा, खसरा के फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लोगो के साथ ठगी करने के संबंध में थाना देवा में अब तक दस केस दर्ज किए जा चुके हैं। देवा कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि टाइम सिटी ग्रुप द्वारा कई अन्य लोगों के साथ भी फ्राड करने की बात सामने आ रही है। जिनसे संपर्क किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर उनका अभियोग दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-GST से और वसूली की तैयारी में सरकार, कांग्रेस करेगी इसका विरोध, राहुल गांधी का दावा