गोंडा: जनशिकायतों के निस्तारण में फंसे DPRO व DIOS समेत 24 अफसर, 10 को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि, 14 को नोटिस

गोंडा: जनशिकायतों के निस्तारण में फंसे DPRO व DIOS समेत 24 अफसर, 10 को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि, 14 को नोटिस

गोंडा, अमृत विचार। जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण में लापरवाही बरतना जिले के 24 अधिकारियों को भारी पड़ गया है। शिकायत निस्तारण में फिसड्डी रहे जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व वित्त लेखाधिकारी समेत 14 अफसरों को डीएम नेहा शर्मा ने फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है। वहीं 10 अधिकारियों को नोटिस के साथ विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।

डीएम की इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई आईजीआरएस पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर जनशिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तायुक्त निस्तारण में विफल रहने पर की गयी है‌। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने यह स्पष्ट किया कि जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "जिला प्रशासन गोण्डा जनशिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की गुणवत्ता की नियमित समीक्षा की जा रही है।

इन अधिकारियों को मिली विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि 

राम प्रकाश मौर्य, सीडीपीओ- तरबगंज 
ओम प्रकाश सिंह बीडीओ- बभनजोत
राजेश कुमार वर्मा,  एडीओ (पंचायत ) हलधरमऊ 
श्रवण कुमार तिवारी,    बीईओ- हलधरमऊ
भूदेव सिंह, एडीओ पंचायत- पंडरीकृपाल
हरिओम पाल, एडीओ पंचायत - छपिया 
रवि मिश्रा, एडीओ (पंचायत)- बेलसर
डॉ. सुनील पासवान, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक - सीएचसी इटियाथोक
डॉ. एम.पी. यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी/अधीक्षक- सीएचसी कटरा बाजार
राकेश श्रीवास्तव,एडीओ  (पंचायत)- बभनजोत

इन अफसरों को मिली चेतावनी

लालजी दूबे- डीपीआरओ
गिरिजेश पटेल- एडीओ पंचायत इटियाथोक
हुकुम दत्त सिंह- एडीओ पंचायत, बभनजोत
देवेंद्र यादव, तहसीलदार- सदर
सत्यपाल, तहसीलदार- मनकापुर
मनीष कुमार, तहसीलदार- करनैलगंज
रंजन वर्मा, तहसीलदार- तरबगंज
जुगल किशोर, क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक
शिव प्रकाश, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी
मनोज कुमार मौर्य, डीपीओ
डॉ. रामचंद्र, डीआईओएस
आर.सी. भारतीय, एआरटीओ
आरएस यादव, उपायुक्त- वाणिज्य कर
संजय चतुर्वेदी, वित्त एवं लेखाधिकारी- बेसिक शिक्षा विभाग

यह भी पढ़ें:-GST से और वसूली की तैयारी में सरकार, कांग्रेस करेगी इसका विरोध, राहुल गांधी का दावा