Bareilly: नहाते समय महिला का पड़ोसी ने चुपके से बनाया वीडियो, फेसबुक पर डाला...पति को भी भेजा
बरेली, अमृत विचार: मायके आई महिला का नहाते समय पड़ोसी युवक ने चुपके से वीडियो और फोटो बनाकर उसके पति को भेज दिया। उसने वीडियो गांव वालों को भी दिखाए और फेसबुक में अपने स्टेट्स पर लगाए। शर्म की वजह से महिला का घर से निकलना मुश्किल हो गया। महिला के पिता ने थाना बिथरी चैनपुर में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बिथरी चैनपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का निकाह फरीदपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ किया है। दो महीने पहले उनकी बेटी मायके आई थी। गांव के ही तहसीम खां ने चुपके से नहाते समय बेटी के नग्न वीडियो और फोटो बना लिए और उनके दामाद के पास भेज दिए। उसने गांव के लोगों को भी अश्लील फोटो और वीडियो दिखाए।
उसने नग्न वीडियो और फोटो फेसबुक स्टेटस पर भी लगाए हैं। जब इसकी शिकायत की तहसीम खां, कलुआ उर्फ कल्लू और नईम ने गालीगलौज कर मारपीट की। इसकी वजह से उनकी बेटी अवसाद में है और उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें- आंवला वासियों के लिए खुशखबरी, नए साल में मिलेगी 50 बेड के एमसीएच विंग की सौगात