शाहजहांपुर: शादी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख नकद व लाखों के जेवर लेकर चंपत

बंथरा गांव में शादी के दो दिन बाद घटना, सीओ सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

शाहजहांपुर: शादी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख नकद व लाखों के जेवर लेकर चंपत

तिलहर, अमृत विचार। बंथरा गांव में चोरों ने एक घर पर शादी के दो दिन बाद धाबा बोल दिया। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कटर से ताले काट दिए और अलमारी व बॉक्स में रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपये कैश समेत लाखों का जेवर चोरी कर लिया। सूचना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। सीओ सहित इंस्पेक्टर तिलहर व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बंथरा गांव निवासी भानू प्रताप सिंह एक समाचार पत्र के विज्ञापन विभाग से जुड़े हैं। दो दिन पहले परिवार में शादी थी। जिसके चलते तमाम रिश्तेदार घर आए थे। शनिवार रात अज्ञात चोर प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर के सहारे छत के रास्ते घर में घुस गए। चोरों ने सेफ के दरवाजे का ताला कटर से काट दिया और लगभग साढ़े तीन लाख रुपये कैश व लाखों की ज्वैलरी चोरी कर ली। घटना के समय चोरों ने घर में सो रहे परिजनों के कमरों में बाहर से कुंडी लगा दी। एक कमरे के दरवाजे को कपड़े से बांध दिया ताकि वह खुल न सके। प्रकरण में चौकी इंचार्ज नगरिया मोड़ स्वीकेंद्र यादव की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अपने उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी। कोतवाल से जब पूछा गया तो उन्हें कुछ भी पता नहीं था। चौकी इंचार्ज ने सिर्फ एक सिपाही को मौके पर जांच करने के लिए भेजकर इतिश्री कर ली। 

घर से थोड़ी दूर मिला संदूक
सूचना  पाकर मौके पर पहुंचीं सीओ ज्योति यादव और कोतवाल तिलहर राकेश कुमार ने चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर शायद प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर की छत पर शौचालय के पास रखे ड्रम के सहारे चढ़े होंगे। इसके बाद विद्यालय की छत से वह भानू प्रताप की छत पर पहुंचे होंगे। बाद में उन्होंने पहले कटर से मेन दरवाजे का ताला काटा होगा, इसके बाद अंदर वाले दरवाजे को निशाना बनाया होगा। अंत में ताला काटकर अलमारी और संदूक तक पहुंचें होंगे। भानू प्रताप के घर से थोड़ी दूरी पर एक संदूक पड़ा मिला है।

ताजा समाचार

दुश्मन की हर हरकत की देगा खबर ‘स्वान’ रोबोट...Kanpur IIT के स्टार्टअप महोत्सव अभिव्यक्ति में रक्षा, कृषि क्षेत्र में भविष्य के उत्पादों का प्रदर्शन
मां की दी गई बाइबिल के साथ राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, शपथ ग्रहण समारोह की जगह भी बदली...जानिए
बिहार: राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पटना,  संविधान सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित
मुरादाबाद : स्वामित्व योजना में घर बैठे पैतृक संपत्ति-खेती आदि का मिलेगा डिजिटल रिकॉर्ड, नहीं होगा विवाद
कानपुर में सेवायोजन विभाग युवाओं को दे रहा ऑफर...आवेदन शुरू, जर्मनी, इजराइल और जापान में मौका, इतने रुपये मिलेगा वेतन
Ranji Trophy : पंजाब के खिलाफ रणजी मैच से बाहर हो सकते हैं केएल राहुल, जानिए क्यों?