शाहजहांपुर: शादी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, साढ़े तीन लाख नकद व लाखों के जेवर लेकर चंपत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बंथरा गांव में शादी के दो दिन बाद घटना, सीओ सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

तिलहर, अमृत विचार। बंथरा गांव में चोरों ने एक घर पर शादी के दो दिन बाद धाबा बोल दिया। छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने कटर से ताले काट दिए और अलमारी व बॉक्स में रखे लगभग साढ़े तीन लाख रुपये कैश समेत लाखों का जेवर चोरी कर लिया। सूचना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। सीओ सहित इंस्पेक्टर तिलहर व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बंथरा गांव निवासी भानू प्रताप सिंह एक समाचार पत्र के विज्ञापन विभाग से जुड़े हैं। दो दिन पहले परिवार में शादी थी। जिसके चलते तमाम रिश्तेदार घर आए थे। शनिवार रात अज्ञात चोर प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर के सहारे छत के रास्ते घर में घुस गए। चोरों ने सेफ के दरवाजे का ताला कटर से काट दिया और लगभग साढ़े तीन लाख रुपये कैश व लाखों की ज्वैलरी चोरी कर ली। घटना के समय चोरों ने घर में सो रहे परिजनों के कमरों में बाहर से कुंडी लगा दी। एक कमरे के दरवाजे को कपड़े से बांध दिया ताकि वह खुल न सके। प्रकरण में चौकी इंचार्ज नगरिया मोड़ स्वीकेंद्र यादव की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अपने उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दी। कोतवाल से जब पूछा गया तो उन्हें कुछ भी पता नहीं था। चौकी इंचार्ज ने सिर्फ एक सिपाही को मौके पर जांच करने के लिए भेजकर इतिश्री कर ली। 

घर से थोड़ी दूर मिला संदूक
सूचना  पाकर मौके पर पहुंचीं सीओ ज्योति यादव और कोतवाल तिलहर राकेश कुमार ने चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि चोर शायद प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर की छत पर शौचालय के पास रखे ड्रम के सहारे चढ़े होंगे। इसके बाद विद्यालय की छत से वह भानू प्रताप की छत पर पहुंचे होंगे। बाद में उन्होंने पहले कटर से मेन दरवाजे का ताला काटा होगा, इसके बाद अंदर वाले दरवाजे को निशाना बनाया होगा। अंत में ताला काटकर अलमारी और संदूक तक पहुंचें होंगे। भानू प्रताप के घर से थोड़ी दूरी पर एक संदूक पड़ा मिला है।

संबंधित समाचार