प्रयागराज: शहर के नामी चिकित्सकों के घर और अस्पतालों से करोड़ों रुपये की मिली संपत्ति, बैंक खातों की जांच शुरू
दो दिनों से तीन बड़े चिकित्सीय संस्थानो में चल रही छापेमारी
प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के दो बड़े चिकित्सा संस्थानो में हुई छापेमारी के बाद कई खुलासे हुए है। सृजन अस्पताल के कार्यालय और डॉक्टर जय वर्धन राय के घर से करीब 10 करोड़ के निवेश किये गए दस्तावेज और चांदी सोने के आभूषण बरामद हुए है। टीम मामले की जांच कर रही है।
मालूम हो कि शहर के दो बड़े निजी अस्पतालों समेत तीन अन्य जगहों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। जिसमें टीम ने सर्च ऑपरेशन कर करोड़ों रुपये की कर चोरी की जानकारी हांसिल की है। इस बड़ी कार्रवाई में फिनिक्स अस्पताल के डायरेक्टर के कार्यालय से करोड़ों के जमीनों के अलावा अन्य संपत्तियों के दस्तावेज मिले है। दोनों अस्पतालों और डॉक्टरों के घरो से मिले कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब को टीम ने सीज कर दिया हैं।
दोनों अस्पतालों के निदेशकों के बैंक डिटेल को खंगालते हुए खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों की माने तो इस जांच में करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक संपत्तियों का कोई लेखा जोखा नही मिला है। वहीं टैगोर टाउन स्थित फीनिक्स, सिविल लाइंस के सृजन अस्पताल के अलावा डॉ. जयवर्धन राय के मामले में टीम जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने तैयारियों का किया निरीक्षण, कहा- महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता पूज्य संतों से ही है