LaLiga : एटलेटिको मैड्रिड की लगातार नौवीं जीत, एंटोनी ग्रीज़मैन ने दागे दो गोल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मैड्रिड। एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में पहली बार तीन गोल खाए, लेकिन इसके बावजूद वह एंटोनी ग्रीज़मैन के दो गोल की मदद से सेविला को 4-3 से हराने में सफल रहा, जो सभी प्रतियोगिताओं में उसकी लगातार नौवीं जीत है। स्पेनिश लीग में तीसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड ने इस तरह से चौथे स्थान पर मौजूद एथलेटिक बिलबाओ पर अपनी तीन अंकों की बढ़त बहाल की।

 बिलबाओ ने रविवार को इससे पहले विलारियल को 2–0 से हराया था। रोड्रिगो डी पॉल ने 10वें मिनट में गोल करके एटलेटिको को बेहतरीन शुरुआत दी। लेकिन डोडी लुकेबाकियो, इसाक रोमेरो और जुआनलू सांचेज़ के गोल ने सेविला को दूसरे हाफ की शुरुआत में 3-1 से आगे कर दिया।

ग्रीज़मैन ने 62वें मिनट में अपना पहला गोल किया जबकि इसके 17 मिनट बाद सैमुअल लिनो ने बराबरी का गोल किया। ग्रीज़मैन ने इंजरी टाइम में गोल करके एटलेटिको की जीत सुनिश्चित की। एटलेटिको इस जीत से रियाल मैड्रिड से एक और बार्सिलोना से तीन अंक पीछे रह गया है।

ये भी पढ़ें : पैट कमिंस ने अपनी टीम के व्यवहार का किया बचाव, बोले-विवाद को अलविदा कहो

संबंधित समाचार