पैट कमिंस ने अपनी टीम के व्यवहार का किया बचाव, बोले-विवाद को अलविदा कहो 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में अपनी टीम के व्यवहार की सराहना करते हुए रविवार को यहां कहा कि उन्हें ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच विवाद में हस्तक्षेप करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका साथी परिपक्व का इंसान है। हेड ने गुलाबी गेंद से खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 141 गेंद पर 140 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यह टेस्ट मैच 10 विकेट से जीत कर पांच मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर की। सिराज ने हेड को बोल्ड किया और उसके बाद यह दोनों खिलाड़ी आपस में उलझ गए। 

ये भी पढ़ें ;  IND vs AUS: 'मैं हर क्रिकेटर का सम्मान करता हूं', मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को बताया झूठा...लगाए ये आरोप

ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान ने बाद में कहा कि उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज की सराहना की थी और सिराज का विदाई देने का व्यवहार अनुचित था। सिराज ने हालांकि तुरंत ही आरोप का खंडन किया और इसे झूठ करार दिया। कमिंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ट्रैविस हेड टीम के उप-कप्तान हैं, इसलिए वह परिपक्व इंसान हैं और उनकी भूमिका बड़ी है। वह अपने बारे में बात कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम कोई भी फैसला अपने खिलाड़ियों पर छोड़ देते हैं। अगर कभी कप्तान के रूप में मुझे हस्तक्षेप करने की जरूरत पड़ी तो मैं ऐसा करूंगा लेकिन अपनी टीम में मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे ऐसा करने की जरूरत है।’’ 

कमिंस ने कहा,‘‘यह बड़ी श्रृंखला है और इसमें बहुत कुछ दांव पर लगा है। अंपायरों ने तुरंत ही हस्तक्षेप किया और यह विवाद वहीं पर खत्म हो गया था।’’ उन्होंने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो, वे जो चाहे कर सकते हैं। मुझे अपने खिलाड़ियों की अधिक चिंता है। हमारे खिलाड़ियों का प्रत्येक सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी व्यवहार बहुत अच्छा रहा।’’

कमिंस ने हेड की मैच का पासा पलटने वाली पारी की सराहना की और कहा कि उनमें विपक्षी टीम पर दबाव बनाने और सभी प्रारूपों में खेल पर नियंत्रण रखने की क्षमता है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा,‘‘जब ट्रैविस कल क्रीज पर उतरा तो वह निर्णायक मोड़ था। वह जब भी मैदान में उतरता है तो संतुलन पैदा कर देता है। वह विपक्षी टीम पर दबाव बनाता है, अजीब क्षेत्रों में शॉट मारता है। जब भी उसे लगता है कि उसके पास कोई मौका है तो वह उसका पूरा फायदा उठाता है।’’ 

कमिंस ने चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बारे में कहा कि वह 14 दिसंबर से गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए फिट होने की राह पर हैं। उन्होंने कहा,‘‘हेजलवुड कल फिर से गेंदबाजी का अभ्यास करेंगे। वह फिट होने की दिशा में बढ़ रहे हैं। हम उनकी फिटनेस का आकलन कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच तक वह फिट हो जाएंगे।

ये भी पढे़ं : U19 Asia Cup 2024 : फाइनल में भारत 59 रनों से हारा, बांग्लादेश ने जीता अंडर-19 पुरुष एशिया कप का खिताब

संबंधित समाचार