Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर कानपुर सेंट्रल पर लगाए 11 एटीवीएम...यात्री सुविधा के लिए 24 टिकट फेसिलिटेटर की नियुक्ति

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ मेले की सेंट्रल स्टेशन पर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। रविवार को 11 नई ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) सेंट्रल पर लगाई गईं। आठ एटीवीएम सिटी साइड , जबकि तीन कैंट साइड की तरफ लगी हैं। हर मशीन में क्यूआर कोड स्कैन की सुविधा है।

सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड की ओर अनारक्षित टिकटों के लिए 4 काउंटर और कैंट साइड की ओर 2 काउंटर पहले से हैं। कुंभ मेले में कानपुर होकर काफी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आते और जाते हैं। 

रेलवे एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 11 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं, जबकि 24 टिकट फेसिलिटेटर की नियुक्ति की गई है। सेंट्रल स्टेशन पर हर दिन एटीवीएम, काउंटर और ऑनलाइन टिकटिंग से करीब 25 हजार अनारक्षित टिकटों की बिक्री होती है। इससे औसतन 21 लाख रुपये का राजस्व रेलवे को मिलता है।

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे की मार से ट्रेनें बेहाल, कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म पर लोग गुजार रहे रात, ये ट्रेनें लेट

संबंधित समाचार