यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे की मार से ट्रेनें बेहाल, कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म पर लोग गुजार रहे रात, ये ट्रेनें लेट

कोहरे के कारण सेंट्रल स्टेशन पर 30 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे की मार से ट्रेनें बेहाल, कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म पर लोग गुजार रहे रात, ये ट्रेनें लेट

कानपुर, अमृत विचार। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ही ट्रेनों की लेटलतीफी 20 घंटे तक पार होने लगी है। रात में कोहरे के कारण रेलवे ने ट्रेनों की अधिकतम गति 75 किमी कर दी है। कोहरे का असर सुरपफास्ट व प्रीमियम ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। रात में ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों को प्लेटफार्मों पर ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। 

सेंट्रल स्टेशन पर 30 से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं। प्लेटफार्मों पर सैकड़ों यात्रियों की रात ट्रेन के इंतजार में ठिठुरते हुए कटी। रविवार को 01928 मदुरई-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 20 घंटे देरी से स्टेशन पहुंची। इस पर कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद कर दी। 0492 मुंबई एलटीटी कानपुर सेंट्रल स्पेशल 17 घंटे लेट रही। इस ट्रेन में भी सफर करने वाले काफी यात्रियों ने अपने टिकट रद कराए। 

19038 अवध एक्सप्रेस ढाई घंटे, 15733 फरक्का एक्सप्रेस 4.30 घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्टेशन 4 घंटे, 02569 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल 3.30 घंटे लेट रही।  02576 गोरखपुर हैदराबाद स्पेशल 7 घंटे, 05220 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल 6.30 घंटे, 02394 नई दिल्ली पटना स्पेशल 4.30 घंटे और 09576 नाहरगुल हापा स्पेशल 4.30 घंटे देरी से आई। 

ये भी पढ़ें- पहले मेहर माफ करो, तब देंगे खुला की इजाजत: कानपुर में शौहर से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं खुलकर आ रहीं सामने