कासगंज : हमारी धरोहर की संस्कृति हैं मेले, यहां मिलता है खुशियों का खजाना -संदीप सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अमृत कुंभ के शुभारंभ में जुटे तीर्थपुरोहित व साधु संत, भक्तिमय बना वातावरण

सोरों, अमृत विचार। तीर्थनगरी के मार्गशीर्ष मेला का सोमवार को शुभारंभ हुआ। हरिपदी गंगा के तट पर पूजन किया गया। प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं अन्य प्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों ने फीता काटकर मेले का उद्धाटन किया। उद्घाटन से पूर्व मां गंगा का पूजन एवं आरती की गई।

मेले का उद्घाटन करते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मेले संस्कृति की धरोहर होते हैं। यह हमारी संस्कृति की पहचान कराते हैं। मेले छोटे व्यापारियों के लिए रोजगार का माध्यम बनते हैं। कहा कि प्रदेश सरकार सोरों के मार्गशीर्ष मेला को राज्य मेला घोषित कर चुकी है। उन्होंने कहा कि सोरों तीर्थ स्थल की सूची में भी शामिल किया जा चुका है। इसी के साथ जिले के विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सोरों का मार्गशीर्ष मेला उत्तर भारत का अहम मेला है। डीएम मेधा रूपम ने कहा कि मेले में यात्रियों की सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। हर से आने वाले व्यापारियों एवं यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम को एसपी अपर्णा रजत कौशिक एडीएम राकेश पटेल, सीडीओ सचिन, एसडीएम कोमल पंवार, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, सीओ सिटी आंचल चौहान, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पूर्व धार्मिक अनुष्ठान व गंगा मैया का पूजन किया गया। पालिकाध्यक्ष रामेश्वदयाल ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, योगेश चौधरी, संजय दुबे, विशाल पाठक, मानक गुप्ता, पप्पू गुप्ता, गिरीश, रिंकू पचौरी, अतुल महेरे, अतुल तिवारी, विजय गोस्वामी, पंकज तिवारी, शरद पांडे, सुरेश पटियात, कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र, आकाश महेरे, मुकेश कुमार, डीएस लोधी, मनोज भारद्वाज, राजीव कुमार श्रीकांत तिवारी, योगेश चौधरी, संजय दुबे, विशाल पाठक, नानक गुप्ता, गिरीश वार्ष्णेय, बृजेश उपाध्याय, रिंकू पचौरी, अतुल महेरे, अतुल तिवारी, विजय गोस्वामी, पंकज तिवारी, आशुतोष त्रिवेदी, अमरदीप सागर, जय सिंह, भारत निर्भय, योगेंद्र कुमार निर्भय, पं. पार्वती बल्लभ महेरे, रामगोविंद महेरे, अभय महेरे, आदित्येन्द्र दुबे ,शिवकुमार भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
मेले के शुभारंभ के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

सतरंगी रोशनी से जगमग हुई हरि की पौड़ी
मेला मार्गशीर्ष के लिए तीर्थनगरी का मेला ग्राउंड और हरि की पौड़ी के घाट सतरंगी रोशनी से सजाए गए हैं। साज सज्जा का भव्य नजारा शुभारंभ के मौके पर अद्भुत नजर आ रहा था। हरि की पौड़ी पर बने मंदिरों, मेला ग्राउंड के द्वार और मेला ग्राउंड के परिसर में विशेष साज सज्जा मनमोहक नजर आ रही थी।

मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया
हरि की पौड़ी पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री व अन्य जन प्रतिनिधियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक किया। मां गंगा से मनोकामनाएं की गईं।

11 को रहेगा अवकाश
11 दिसंबर को एकादशी पर्व पर अवकाश रहेगा। जिला सत्र न्यायाधीश के निर्देश के अनुसार इस दिन न्यायालय का अवकाश रहेगा।

ये भी पढ़ें - कासगंज : मोहिनी हत्याकांड...आरोपी अधिवक्ताओं ने मांगी चार्जशीट की प्रतिलिपि, अभियोजन ने किया विरोध

संबंधित समाचार