हल्द्वानी : जमीन बेचने के नाम पर पीआरडी जवान से लाखों की ठगी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बयाने के तौर पर दिए 11 लाख डकारे और नहीं कराई रजिस्ट्री

हल्द्वानी, अमृत विचार। जमीन बेचने के नाम पर जालसाजों ने एक पीआरडी जवान से 11 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह रकम जवान ने बयाने के तौर पर दी थी, लेकिन जालसाजों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। पीआरडी जवान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

चंडाक पिथौरागढ़ निवासी पीआरडी जवान देवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले वह ऊधम सिंह नगर निवासी उपेंद्र देऊपा और देहरादून निवासी पवन सिंह के संपर्क में आया। दोनों ने उसे जय सिंह भगवानपुर हल्द्वानी में एक प्लॉट दिखाया। उपेंद्र ने बताया था कि जमीन पवन सिंह की है। देवेंद्र को प्लॉट पसंद आया तो 16,60,500 में सौदा तय कर लिया। बतौर बयाना देवेंद्र ने पहली किस्त के रूप में पांच लाख रुपये चेक का उपेंद्र को दे दिया। दूसरी किस्त के रूप में फिर पांच लाख का चेक और एक लाख तीसरी किस्त दे दी। 11 लाख रुपये देने के बाद देवेंद्र ने रजिस्ट्री कराने को तो वह आनाकानी करने लगे। पैसे वापस मांगने पर आरोपी जाने से मारने की धमकी देने लगे। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर उपेंद्र और पवन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें - हल्द्वानी : सहायक नियंत्रक बाट-माप रंगे हाथ 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार