संभल हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव का एक और आरोपी गिरफ्तार
संभल, अमृत विचार। जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में नखासा थाना क्षेत्र में पुलिस पर पथराव व आगजनी और मैगजीन छीनने के मामले में पुलिस ने पथराव करने के एक और आरोपी गिरफ्तार कर लिया।
जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में 24 नवंबर को सदर कोतवाली सहित नखासा थाना क्षेत्र में हिंदूपुरा खेडा व नखासा चौराहे पर भी एक समुदाय के लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए पुलिस बाइक में आग लगा दी थी और उपद्रवियों ने पुलिस से मैगजीन व कारतूस लूट लिए थे। इस हिंसा में मुहल्ला दीपासराय में मिया साहब वाली मस्जिद के सामने चौक निवासी रफीउज्जमा उर्फ रफी भी शामिल बताया गया था। सोमवार को फोटो व वीडियो से पहचान होने पर पुलिस ने रफीउज्जमा को संभल हसनपुर मार्ग पर दरियासेर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रफीउज्जमा ने पुलिस को बताया कि हिंदूपुरा खेड़ा व नखासा चौराहे पर लोगों की भीड़ में शामिल होकर जान लेने के इरादे से पुलिस पर ईंट पत्थर से पथराव किया था। जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में उपद्रवियों ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों में आग लगाकर पुलिस से मैगजीन भी लूट ली थी। फायरिंग व पथराव में सीओ, डिप्टी कलेक्टर व दर्जनों पुलिस कर्मियों सहित 29 लोग घायल हुए थे। पुलिस मौके के फोटो, वीडियो व सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें - संभल : ग्रामीणों ने बच्चों को नहीं पीने दी पोलियो खुराक, सड़क निर्माण समेत कई मुद्दों को लेकर किया विरोध
