नैनीताल में सीजन का पहला हिमपात, आप भी देखिए खूबसूरत तस्वीरें...
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी सोमवार को हो गई। सरोवर नगरी में मौजूद पर्यटकों ने हिमकणों के साथ खूब मस्ती की और बर्फबारी के बीच फोटो खिंचवाए व सेल्फी लीं। मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार नगर में गुरुवार को अधिकतम 2 डिग्री तो न्यूनतम माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सरोवर नगरी में सर्दियों की पहली बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन व नैना पीक में हिमकणों के बाद हिमपात हुआ है, जिसके बाद ठंड में भी काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है। मौसम के जानकारों का कहना है कि अब मौसम हिमपात के अनुकूल हो चुका है तो ऐसे में कभी भी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका था। साथ ही नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन व नैना पीक में हल्की बर्फबारी हुई हालांकि शहर में हल्के हिमकण गिरे जो ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए।



