नैनीताल में सीजन का पहला हिमपात, आप भी देखिए खूबसूरत तस्वीरें...

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी सोमवार को हो गई। सरोवर नगरी में मौजूद पर्यटकों ने हिमकणों के साथ खूब मस्ती की और बर्फबारी के बीच फोटो खिंचवाए व सेल्फी लीं। मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार नगर में गुरुवार को अधिकतम 2 डिग्री तो न्यूनतम माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

सरोवर नगरी में सर्दियों की पहली बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन व नैना पीक में हिमकणों के बाद हिमपात हुआ है, जिसके बाद ठंड में भी काफी बढ़ोत्तरी हो गयी है। मौसम के जानकारों का कहना है कि अब मौसम हिमपात के अनुकूल हो चुका है तो ऐसे में कभी भी बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो चुका था। साथ ही नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्र हिमालय दर्शन व नैना पीक में हल्की बर्फबारी हुई हालांकि शहर में हल्के हिमकण गिरे जो ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए।

9btl01 धानाचूली में बर्फबारी

 

 

 

9btl02 मनाघेर आदि में बर्फबारी 

 

 

 

रामगढ़ में हिमपात का दृश्य।

 

 

नैनीताल की फोटो

संबंधित समाचार