शाहजहांपुर: चोरों की तलाश में CCTV खंगाल रही पुलिस, संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ...लाखों की चोरी का है मामला
तिलहर, अमृत विचार: चोरी की घटना के खुलासे के लिए एसओजी सर्विलेंस सहित चार टीमें लगाई गई हैं। चोरों की तलाश में आस-पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले में कोतवाली पुलिस की टीम जुटी है।
कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। टीमें काम कर रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की। बता दें कि शनिवार रात गांव बंथरा में भानु प्रताप सिंह के मकान में चोरों ने नकदी एवं जेवरात सहित लगभग 20 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस और सीओ ज्योति यादव ने चोरी की घटना की गहनता से जांच पड़ताल की। सीओ ने घटना का जल्द खुलासा करने के लिए कोतवाल राकेश कुमार को निर्देश दिया।
बंथरा गांव निवासी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि वह शनिवार रात परिवार के साथ घर में सो गए। रात लगभग 3 बजे आंगन में कुछ सामान गिरने की आवाज आई तो मां श्यामा देवी ने आवाज देकर उन्हें जगाया। जब वह जागे तो घर की छत पर किसी के होने की आहट मिली। इस पर कमरे का दरवाजा खोला, तो दरवाजा बाहर से बंद था। दूसरा दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह भी बाहर से किसी कपड़े से बंद था।
बमुश्किल दरवाजा खुला। कमरे के बाहर आकर देखा तो सामने वाले दोनों कमरों से चोर नकदी-जेवर आदि सामान गायब था, जिसे चोरी चोरी कर ले गए। चोर घर से 3 लाख 50 हजार रुपये की नकदी, चार तोला सोने का हार, चार तोला सोने की चूड़ी, चार सोने की चेन, दो सोने के कंगन, सोने के कुंडल, सोने के झाले, सोने की नथ, सोने की मांगवेदी, झुमकी, चांदी की चार जोड़ी पायलें आदि समान चुरा ले गए।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: खेत पर लकड़ी बीनने गई महिला की हत्या, धारदार हथियार से किया था प्रहार