Good News: कानपुर आईआईटी के 1036 छात्रों को मिला लाखों का पैकेज...Google, American Express जैसी नामी कंपनियों ने दिया प्रस्ताव

Good News: कानपुर आईआईटी के 1036 छात्रों को मिला लाखों का पैकेज...Google, American Express जैसी नामी कंपनियों ने दिया प्रस्ताव

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर के छात्रों को प्लेसमेंट के पहले चरण में लाखों रुपये के पैकेज पर 1,036 नौकरियों के ऑफर मिले हैं। इनमें 22 छात्रों को नामचीन मल्टी नेशनल कंपनियों ने आकर्षक पैकेज पर नौकरी का प्रस्ताव दिया है। छात्रों को नौकरी ऑफर करने वाली कंपनियों में गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस व एसएलबी जैसी कंपनियां शामिल हैं। 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में 1 दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट सत्र में इस बार ड्यूश बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंटेल, क्वालकॉम, फेडएक्स, मीशो, बीपीसीएल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डाटाब्रिक्स, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी, माइक्रोन और रिलायंस जैसी कंपनियां भर्तीकर्ता के रूप में शामिल हुईं। इन कंपनियों से 1036 ऑफर छात्रों को प्राप्त हुए, जिनमें से 963 ऑफर स्वीकार किए गए। 

इनमें कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी शामिल हैं। संस्थान के बेहतर प्लेसमेंट परिणाम पर आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि स्टूडेंट प्लेसमेंट ऑफिस द्वारा किए गए निरंतर प्रयास, जैसे कि पूर्व छात्रों के साथ संपर्क मजबूत करना, स्टार्टअप्स से कनेक्ट करना और नए भर्तीकर्ताओं तक पहुंच का विस्तार करना, प्लेसमेंट सीजन की सफलता में महत्वपूर्ण कदम रहे हैं। 

स्टूडेंट प्लेसमेंट ऑफिस  के चेयरपर्सन प्रोफेसर राजू कुमार गुप्ता ने कहा कि इस प्लेसमेंट सीजन की अब तक की सफलता पूर्व छात्रों के अटूट समर्थन और हमारे भर्तीकर्ताओं के भरोसे को दर्शाती है। नए उद्योगों से कनेक्शन बनाकर और उभरते क्षेत्रों में अवसरों की खोज करके, हमने छात्रों के लिए क्षितिज का विस्तार किया है।  

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में होने वाले Mahakumbh में बसों की बढ़ेगी संख्या: आज से 300 चालकों की भर्ती शुरू...