Dehradun: बदमाशों ने घर में घुसकर चाकुओं से बुजुर्ग पर किए ताबड़तोड़ वार, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

देहरादून। यहां के बसंत विहार क्षेत्र में एक बुजुर्ग की अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में घुसकर कथित तौर पर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात अलकनंदा एनक्लेव के एक मकान से चिल्लाने की आवाज आने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को वॉशरूम में 75 वर्षीय अशोक कुमार गर्ग घायल अवस्था में मिले। 

उनके पेट पर गहरे जख्मों को देखकर पुलिसकर्मी उन्हें तत्काल निकटवर्ती महंत इंद्रेश अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  गर्ग ओएनजीसी से सेवानिवृत्त हुए थे तथा पत्नी के देहांत के बाद से मकान में अकेले रह रहे थे। उनकी दो विवाहित पुत्रियां हैं जो देहरादून से बाहर रहती हैं । पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से फोरेंसिक साक्ष्य एकत्रित कर लिए गए हैं तथा मामले की जांच की जा रही है। 

घटना के बारे में पता चलते ही देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों और पड़ोसियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Nainital: बागेश्वर में खनन से घरों में आ रही दरार, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

संबंधित समाचार