बरेली की इस कॉलोनी में बाहर के लोगों ने कर लिया कब्जा, मकानों के तोड़ दिए ताले
बरेली, अमृत विचार : बरेली जंक्शन के पास साउथ रेलवे काॅलोनी में बाहरी लोगों के साथ-साथ वेंडरों ने भी कब्जा कर लिया है। इन आवासों में वेंडर खाने-पीने का सामान बनाने के साथ रख भी रहे हैं। रविवार को भी दो बंद आवासों के ताले तोड़कर कब्जे की कोशिश की गई। इंजीनियरिंग विभाग ने आरपीएफ को मामले की सूचना दी है।
साउथ रेलवे काॅलोनी का पिछले दिनों डीआरएम ने दौरा किया था। उनके सामने भी रेलवे के आवासों में अनधिकृत लोगों के रहने की बात सामने लाई गई थी। इस पर उन्होंने संबंधित आईओडब्ल्यू से नाराजगी जताते हुए कब्जामुक्त कराने की बात कही थी लेकिन अब तक नहीं हो पाए हैं।
साउथ कालोनी के ब्लाॅक नंबर 67 में आठ आवासों में वेंडरों का कब्जा है। सूत्रों के मुताबिक वेंडर प्लेटफार्म और ट्रेनों में पैटीज और समोसे बेचते हैं। रविवार को काॅलोनी के ब्लाॅक जीएच 37 के सी और डी के मकान के ताले तोड़ दिये गये। 37 डी में सचिन सिंह राना का नाम लिखा है लेकिन वह इसमें नहीं रहते हैं और बाहरी लोग रह रहे हैं। 37 सी पर मदन लाल ट्रैकमैन का नाम लिखा है लेकिन उसमें भी बाहरी लोग रह रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि काॅलोनी में आईओडब्ल्यू पूल में केवल पांच आवास ऐसे हैं जिनमें वास्तविक लोग रह रहे हैं और शेष में बाहरी लोग ही काबिज हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR