बदायूं: पिता की डांट से नाराज होकर घर से चला गया किशोर, अगले दिन लौटा शव
कादरचौक, अमृत विचार: पिता की डांट से नाराज एक किशोर घर से चला गया और रात भर घर नहीं लौटा। अगले दिन गांव के पास पेड़ पर किशोर का शव फंदे पर लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। चीत्कार करते परिजन आए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गंगपुर खाम निवासी राजपाल खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। सोमवार दोपहर उन्होंने अपने बेटे मोहित सागर (17) को पढ़ाई न करने पर डांट दिया था। जिससे नाराज होकर मोहित सागर घर से चला गया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने गांव और खेत पर तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
मंगलवार सुबह सुबह लगभग सात बजे गांव के पास गन्ने के खेत में शीशम के पेड़ पर मोहित सागर का शव लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहां परिजनों ने बताया कि मोहित सागर इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक बार फेल हो गया था। जिसकी वजह से पिता उसे पढ़ाई करने को कहते थे लेकिन वह पढ़ता नहीं था। सोमवार को भी बाहर घूमने की बजाय घर पर पढ़ाई करने को कहते हुए डांटा था। जिसके चलते उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें- बदायूं : साढ़े छह लाख में किया बुक, बिना दुल्हन के वापस लौटा हेलीकॉप्टर
