बदायूं : साढ़े छह लाख में किया बुक, बिना दुल्हन के वापस लौटा हेलीकॉप्टर

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दूल्हे को गांव से लॉन तक ले गया था हेलीकॉप्टर, देरी होने पर लौटा दिल्ली

कुंवरगांव, अमृत विचार। शादी को यादगार बनाने को दूल्हा पक्ष ने हेलीकॉप्टर सवा छह लाख रुपये में बुक किया। हेलीकॉप्टर दूल्हा को लेकर बदायूं शहर के पूनम लान में पहुंचा लेकिन निकाह में देरी होने पर हेलीकॉप्टर बिना दुल्हन को बिठाए ही वापस चला गया। 

थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव हुसैनपुर करौतिया निवासी सालिम की शादी बदायूं शहर की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी का कार्यक्रम रविवार को शहर के पूनम लान में रखा गया था। सालिम ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दिल्ली से हेलीकॉप्टर बुक किया। हेलीकॉप्टर दोपहर दो बजे करौतिया पहुंचा। जहां से दूल्हा को बिठाकर पूनम लान पहुंचा। जहां शादी की रस्में हुई। हेलीकॉप्टर को शाम साढ़े चार बजे दुल्हन को लेकर करौतिया के लिए उड़ान भरनी थी लेकिन हेलीकॉप्टर बिना दुल्हन को बिठाए ही वापस चला गया। जिससे दुल्हन के अरमानों पर पानी फिर गया और दुल्हन कार से घर पहुंची। लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति ने सालिम से तो पूरे रूपये लिए थे लेकिन हेलीकॉप्टर ऑपरेटर को ढाई लाख रुपये ही दिए। जिसके चलते ऑपरेटर वापस चला गया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: शादी वाले दिन लापता हो गया दूल्हा, रिश्तेदार के घर मिली बाइक...जानिए मामला

संबंधित समाचार