Kanpur: सीएम ग्रिड सड़कों के निर्माण का हुआ तकनीकी सत्यापन, नगर आयुक्त ने कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली तीन सड़कों का यूरिडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व विशेष सचिव नगर विकास विभाग एमबी सिंह ने भौतिक निरीक्षण तकनीकी समीक्षा की। तीनों सड़कों पर यूटीलिटी शिफ्टिंग के लिए खोदाई का काम होते मिला और सेंटर लाइन मार्किंग पायी गई। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गये कि वह सभी काम तकनीकी मूल्यांकन करके निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करे।

नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ अधिकारियों ने सबसे पहले बर्रा बाईपास से कर्रही रोड होते हमीरपुर मुख्य मार्ग तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण किया। इसके बाद दूसरे मार्ग अंलकार गेस्ट हाउस से बाबाकुटी होते साउथ एक्स मॉल तक और तीसरी सड़क बगिया क्रासिंग से केसा सबस्टेशन तक को देखा। निरीक्षण में नगर निगम के मुख्य अभियन्ता सिविल, जोनल अभियन्ता-2 और यूरिडा कन्सल्टेन्ट अमित सिंह, अदवित जानी शामिल रहे। 

नगर आयुक्त ने बताया कि सीएम ग्रिड योजना के तहत बनने वाली सड़कें अत्याधुनिक हरित तकनीकी मानकों के अनुसार विकसित की जा रही हैं। इसका उद्देश्य एक ओर जहां यातायात सुगम बनाना है, वहीं दूसरी ओर इन मार्गों पर पैदल चलने वाले राहगीरों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। विकलांग, नेत्रहीन जनों के लिए फुटपाथ पर रैम्प बनेगा। 

जगह-जगह लोगों के बैठने की उत्तम व्यवस्था, यूटीलिटी डक्ट, वेल कनेक्टेड ड्रेनेज सिस्टम, मार्ग प्रकाश बिन्दुओं की व्यापक क्रियाशीलता तथा उपरिगामी विद्युत तार व्यवस्थित करने के साथ चौराहों का सौन्दर्यीकरण, फुटपाथ एवं डिवाइडर पर आकर्षक ग्रीनरी किए जाने का प्रावधान भी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: घाटमपुर प्लांट में बनने लगी 660 मेगावाट बिजली, अधिकारियों ने केक काटकर की उत्पादन की शुरुआत

 

संबंधित समाचार