लखीमपुर खीरी: हवाई यात्रा का इंतजार खत्म...पांच सदस्यों को लेकर मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा विमान, घंटे भर रुकने के बाद वापस लौटा लखनऊ

लखीमपुर खीरी: हवाई यात्रा का इंतजार खत्म...पांच सदस्यों को लेकर मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा विमान, घंटे भर रुकने के बाद वापस लौटा लखनऊ

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लखनऊ से दुधवा आने वाले पर्यटकों के लिए हवाई यात्रा का इंतजार शनिवार को समाप्त हो गया। लखनऊ से रिहर्सल टीम के पांच सदस्यों को लेकर पहला विमान दोपहर मुजहा हवाई पट्टी उतरा तो लोगों में खुशी दौड़ गई। 

वैसे तो देश के अनेक पक्ष, विपक्ष के नेता, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री  के साथ ही कई मंत्री मुजहा हवाई पट्टी पर विमान से उतर चुके हैं, लेकिन आम नागरिकों के लिए यहां से उड़ान सेवा प्रारंभ नहीं हो सकी थी। प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने वन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने कई उच्चाधिकारियों के साथ 25 नवंबर 2024 को प्लेन उतारकर कर मुजहा हवाई पट्टी का शुभारंभ किया था। 

साथ ही आम जनता के लिए पहली दिसंबर से हवाई सेवा शुरू होने की घोषणा की थी। इससे लोगों में इस हवाई पट्टी से उड़ान सेवा शीघ्र शुरू होने की उम्मीद जागी थी, लेकिन घोषित तिथि को जब इस हवाई पट्टी पर उड़ान सेवा शुरू नहीं हुई, तो लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे थे। 

शनिवार को इन चर्चाओं पर विराम उस वक्त लग गया, जब दोपहर करीब 3:30 बजे पहला रिहर्सल विमान टीम में शामिल पांच सदस्यों को लेकर मुजहा हवाई पट्टी पर उतरा। इससे लोगों में खुशी छा गई। फिलहाल विमान करीब एक घंटे मुजहा हवाई पट्टी पर रुका। उसके बाद करीब 4:30 बजे टीम के सदस्यों को लेकर लखनऊ वापस लौट गया।

यह भी पढ़ें- Kannauj: शिक्षिकाओं का ससुराल में हो सकेगा तबादला, जारी हुई गाइड लाइन

 

ताजा समाचार

हिमाचल के राज्यपाल ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है महाकुंभ
मुरादाबाद : हाईवे पर काम कर रहे मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत...परिवार में मचा कोहराम
Kannauj: सड़क हादसे में अधिवक्ता पुत्र की मौत; दोस्त घायल, अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर
Etawah में युवक ने की खुदकुशी: हाईटेंशन लाइन के खंभे में लगाया फंदा, पत्नी से मुकदमे की वजह से था परेशान
Australian Open : आर्यना सबालेंका-अल्काराज और ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में
कासगंज: 24 घंटे में लापता किशोर को पुलिस ने किया बरामद, 'ऑपरेशन मुस्कान' को बड़ी सफलता