चार साल के अंतराल के बाद आज से रूस-चीन के बीच शुरू होगी रेल सेवा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बीजिंग। चार साल के अंतराल के बाद रूस और चीन के बीच यात्री ट्रेनें रविवार से फिर से चलेंगी। रूस के रेलवे ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के कारण 2020 में देशों के बीच यात्री यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था।

रूसी रेलवे 15 दिसंबर से 2027 तक तीन साल के लिए एक नया ट्रेन शेड्यूल पेश करेगा। उसी तारीख से चीन के रेलवे द्वारा बनाई गई अंतरराष्ट्रीय ट्रेन नंबर 402/401 सुइफेनहे - ग्रोडेकोवो का फिर से परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन रोजाना चलेगी, इसकी यात्रा का समय लगभग डेढ़ घंटा है। रूसी रेलवे की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन में केवल सीटों वाली गाड़ियाँ हैं।

ये भी पढ़ें- Mikhail Kavelashvili: पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति

संबंधित समाचार