Lucknow News : बेटे ने प्रेमिका संग मिलकर की थी पिता की हत्या, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

संपत्ति में हिस्सा न मिलने पर प्रेमिका के प्रेमजाल में फंसाकर की पिता की हत्या

बोरवेल में धक्का देकर मारा, शव को जलाने का किया था प्रयास

लखनऊ, अमृत विचार : पिता ने अपनी संपत्ति में बेटे को हिस्सा नहीं दिया। इस पर बेटे ने प्रेमिका के साथ मिलकर साजिश रची। पहले अपने प्रेमिका के प्रेमजाल में पिता को फंसवाया। इसके बाद प्रेमिका के संग मिलकर हत्या कर दी। शव को बोरवेल में डालकर जलाने का प्रयास किया। पुलिस इस वारदात का खुलासा सोमवार को दोनों को गिरफ्तार कर किया।

डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार के मुताबिक पकड़े गए आरोपी बेटा धर्मेश उसकी प्रेमिका संगीता है। दोनों ने पूछताछ कुबूल किया कि पिता रामू को खूब शराब पिलाई थी। फिर जमीन उनके नाम करने के लिए कहा। पिता ने जमीन देने से मना कर दिया। नाराज होकर धर्मेश ने प्रेमिका संगीता के साथ मिलकर पिता की पिटाई की। रामू को बोरवेल में फेंक दिया। ऊपर से जलती हुई लकड़ियां और पुआल डाल दिया। डीसीपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम दिया है।

शादी टूटने का सता रहा था डर

एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के मुताबिक आरोपी धर्मेश की शादी अमेठी के एक गांव से तय हुई थी। धर्मेश ने लड़की वालों के पूछने पर बताया कि कोई काम नहीं करता है, लेकिन उसके पास कई बीघे जमीन है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। यह बात रामू को पता चली तो उसने लड़की वालों से पूरी हकीकत बता दी। धर्मेश को डर था कि उसकी शादी टूट जाएगी। एसीपी के मुताबिक विवाद के चलते मृतक रामू पत्नी से अलग रह रहा था। धर्मेश ने संपत्ति हड़पने के लिए गोसाईगंज के मोहारी खुर्द नवीखेड़ा निवासी प्रेमिका संगीता को मोहरा बनाया। उससे मृतक रामू से नजदीकियां बढ़ाने के लिए कहा। संगीता जाल में फंसाने के बाद रामू की संपत्ति हड़प लेती। इसके बाद पिता को किनारे कर धर्मेश और संगीता दोनों एक साथ रहने लगते।

हत्या कर प्रेमिका संग मेला घूमने गया

पूछताछ में आरोपी धर्मेश ने कुबूल किया कि प्रेमिका संगीता के साथ मिलकर पिता रामू की हत्या की। इसके बाद पास के गांव में लगे मेला देखने के लिए गए थे। वापस लौटने पर दोनों एक साथ रहे। दूसरे दिन पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए धर्मेश पहुंचा था। सर्विलांस टीम ने मोबाइल मृतक रामू का मोबाइल धर्मेश के पास से बरामद किया। साथ ही घटना के वक्त दोनों की लोकेशन एक ही जगह मिली। पुलिस की सख्ती के सामने दोनों ने हत्या की पूरी कहानी बयां कर दी।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : रामलला की सेवा में 10 नए पुजारियों की हुई तैनाती, बाहरी व्यक्तियों के स्पर्श पर करना होगा यह काम

संबंधित समाचार