UP Vidhansabha Session: योगी सरकार ने पेश किया अनुपूरक बजट, सीएम बोले- बिना किसी भेदभाव की गईं भर्तियां
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17 हजार 865 करोड़ रुपये से अधिक का दूसरा अनुपूरक बजट मंगलवार को पेश किया। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यह अनुपूरक बजट पेश किया गया। विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद सदन में वित्त व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्त वर्ष 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया। प्रयागराज महाकुंभ के लिए अतिरिक्त धनराशि मिली है।
मुख्यमंत्री योगी- बिना किसी भेदभाव की गईं भर्तियां
सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पुलिस विभाग में 1.70 लाख पदों पर भर्ती की जा चुकी है। प्रदेश के सभी जिलों के युवा उसमें चयनित हुए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य, सिंचाई सहित विभिन्न विभागों में भर्ती की गई है। सभी भर्तियां बिना किसी भेदभाव के की गई हैं।
सीएम ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों की भी भर्ती की है। माध्यमिक शिक्षा परिषद में भी 40 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जा चुकी है। माध्यमिक, उच्च, तकनीकि शिक्षा के लिए चयन बोर्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही उनमें भी भर्ती की जाएगी।
देश और दुनिया के सामने बेरोजगारी बड़ी चुनौती- योगी
सदन में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष ने कई सवाल उठाएं। लेकिन उनके सही तथ्यों को रखना भी उनकी जिम्मेदारी है। सीएम ने कहा कि देश और दुनिया के सामने बेरोजगारी बड़ी चुनौती है। हमारे प्रदेश के सामने भी है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा- यह सरकार का संवैधानिक अधिकार
उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक बजट का आकार 17 हजार 865 करोड़ 72 लाख रुपये है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट प्रस्ताव पेश करते हुये कहा कि साल का दूसरा अनुपूरक बजट मूल बजट का 2.42 फीसदी है। मूल बजट सात लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपये का था।
आज पेश किये गये अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपये के नये प्रस्ताव शामिल किये गये हैं। साथ ही इसमे केंद्रीय योजनाओं में 422.56 करोड़ रुपये के क्रेंद्राश की राशि में शामिल है। वित्त मंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट का मकसद मूलत: विकास योजनाओं में तेजी लाने और महाकुंभ 2025 को भव्य रूप देना है। विकास सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिये अनुपूरक बजट लाना सरकार का संवैधानिक अधिकार है।
उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट में निहित धनराशि से ऊर्जा विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना विभाग, परिवार कल्याण विभाग, पशुधन विभाग और चिकित्सा विभाग समेत अन्य को उनकी जरुरत के हिसाब से बजट आंवटित किया जायेगा। गौरतलब है कि योगी सरकार इससे पहले अपने दूसरे कार्यकाल का पहला अनुपूरक बजट 30 जुलाई को लायी थी। उस समय अनुपूरक बजट का आकार 12 हजार 209.93 करोड़ रुपये का था।
शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने दिया जवाब
सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई प्रश्नकाल के साथ शुरू हो गई है। प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों और शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।
शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सदन में दिया जवाब
प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों और शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने विपक्ष के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।
अनुपूरक बजट पर शिवपाल ने कसा तंज
सत्र से पहले समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम लोग भी 4 बार सरकार में रहे हैं। हमने भी अनुपूरक बजट लाया है और उसे खर्च किया है। यह लोग हर बार अनुपूरक बजट लाते हैं और खर्च नहीं कर पाते...ये कोई काम पूरा नहीं कर पाए हैं, बजट खर्च नहीं कर पाए हैं..." इसके साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा, "समाजवादी पार्टी इसके विरोध में है...ये देश में तानाशाही ला रहे हैं और लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।"
सूत्रों के मुताबिक बजट का बड़ा हिस्सा महाकुंभ के लिए होगा। इसके अलावा औद्योगिक विकास, एमएसएमई विभाग की योजनाओं, अस्पतालों और सड़कों के लिए भी धनराशि का प्राविधान होगा। बिजली के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्राविधान होगा। प्रदेश में केंद्र के सहयोग से चल रही कई योजनाओं के लिए भी बजट में प्राविधान किया जाएगा। प्रदेश में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए भी प्रावधान किया जा सकता है।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में 2024-25 वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इससे पहले इसका अनुमोदन उत्तर प्रदेश के मंत्रिपरिषद से लिया जाएगा। सत्र के पहले सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर यूपी कैबिनेट की मीटिंग होगी। इसमें इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलेगी।
पूरे दिन इस अनुपूरक बजट पर सदन में चर्चा की जाएगी। जिस पर पक्ष और विपक्ष अपने तर्क रखेंगे। अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार कहीं ना कहीं महाकुंभ की विशेषताओं का वर्णन भी सदन में करेगी और इसका प्रचार प्रसार सदन के माध्यम से भी हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-"बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़े हों", लिखा थैला लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी, परिसर में किया प्रदर्शन
