प्रयागराज: पत्नी को स्कूल छोड़कर लौट रहे शिक्षक पर जानलेवा हमला, चार के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। पत्नी को स्कूल छोड़कर लौट रहे शिक्षक पर मंगलवार को दबंगों ने रोककर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान हमलावर मौके से फरार निकले। स्थानीय लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में इलाज कराया। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला उतरांव थानांतर्गत मोहम्मदजिया भोपतपुर का है। 

जानकारी के मुताबिक मोहम्मदजिया गांव के रहने वाले मोहम्मद इस्लाम यासिनपुर के एक निजी विद्यालय में शिक्षक हैं। उनकी पत्नी भी प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका हैं। रोज की तरह मंगलवार की सुबह अपनी पत्नी को विद्यालय छोड़कर वापस घर लौट थे। वह गांव के पास एक चाय की दुकान के पास पहुंचे ही थे तभी चुनावी रंजिश और रुपए के लेन देन के मामले को लेकर दबंगों ने उन्हें रोक लिया और लाठी डंडों हमला कर दिया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गये और सड़क पर गिरकर बेहोश हो गए। घटना के दौरान हमलावर भाग निकले। 

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सूचना उतरांव पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शिक्षक को निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया। पीड़ित मोहम्मद इस्लाम ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के मोहम्मद बाबर, तानियाल, खुर्शीद व तौहिद के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमला करने की तहरीर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज

संबंधित समाचार