चलती रोडवेज बस का स्टेयरिंग लॉक, बाल-बाल बचे यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

नैनीताल, अमृत विचार : नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। बरेली से नैनीताल आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया। जिससे बस अनियंत्रित होकर बल्दियाखान के पास खाई में लटक गई। गनीमत रही चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया और बस को नियंत्रित कर लिया। अन्यथा बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर जाती। 


जानकारी के अनुसार जिस समय बस का स्टेयरिंग लॉक हुआ उस समय बस में 30 यात्री बैठे थे। बस खाई में लटकने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी देते हुए रोडवेज के इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि स्टेयरिंग में तकनीकी दिक्कत के चलते बस खाई में लटक गई थी। घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई। सभी यात्रियों को दूसरी बस के माध्यम ने नैनीताल भेजा गया।