कानपुर में पड़ोसी से तंग युवक ने "मकान बिकाऊ है" का पोस्टर घर के बाहर किया चस्पा: VIDEO सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में पड़ोसी से तंग आकर एक युवक ने "मकान बिकाऊ है" का पोस्टर घर के बाहर चस्पा कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बारासिरोही निवासी अंजनी कुमार तिवारी का सोमवार को अपने पड़ोसी किशोरी लाल से गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि भड़के किशोरी लाल ने नाक पर घूसा मारकर अंजनी को लहूलुहान कर दिया था। इस मामले में अंजनी की तहरीर पर पुलिस ने उसका मेडिकल करा आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

इधर, मंगलवार को पड़ोसी से परेशान पीड़ित ने घर बिकाऊ है का पोस्टर अपने मकान पर चस्पा कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
